1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्कूल में शुरू हुआ अमिताभ का रोमांस

३० जनवरी २०१५

बॉलीवुड के महानायक वे अब बने हैं, लेकिन रोमांस करने की ट्रेनिंग अमिताभ बच्चन ने स्कूल के दिनों में ही लेनी शुरू की थी. इस बात का खुलासा उन्होंने एक टीवी शो में किया है.

https://p.dw.com/p/1ETFn
Amitabh Bachchan
तस्वीर: picture-alliance/Mary Evans Picture Library

अपने ट्विटर हैंडल पर खुद को एक्टर (...कम से कम कुछ लोग अभी भी ऐसा कह रहे हैं!!) कहने वाले अमिताभ बच्चन बहुत सी फिल्मों में छात्र के रूप में रोमांस करते दिखे हैं. असल जिंदगी में भी रोमांस से उनका परिचय तब हुआ जब वह स्टूडेंट थे.

अमिताभ बच्चन ने एक टीवी शो के दौरान स्कूल के दिनों के अपने रोमांस और अन्य चीजों पर खुलकर बात की. अमिताभ ने कहा, "आप कॉलेज में जवान और स्वच्छंद होते हैं. रोमांस शेरवुड स्कूल में शुरू हुआ. हमारे स्कूल के साथ एक सिस्टर स्कूल था. हमारी मुख्य बिल्डिंग थी जहां सारी कक्षाएं थीं और हम खेलने के लिए मैदान में जाते थे जो पहाड़ी से नीचे था."

अमिताभ बच्चन ने कहा, "उससे नीचे की ओर टेनिस कोर्ट था और हम अन्य पहाड़ियों पर चढ़ते और दीवार तक जाते. इसे वाल कहा जाता था क्योंकि अल सेंटस स्कूल में एक बड़ी सी दीवार होती थी जो लड़कियों को उन पर नजर रखने वाले हम जैसे लड़कों से बचाती थी. स्कूल में वह दीवार सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण थी. हम दीवार पर चढ़ जाया करते. उसके बाद दीवार के उस ओर मौजूद किसी भी लड़की से कहते कि क्या तुम फलां लड़की को बुला सकती हो."

इस समय अमिताभ बच्चन अपनी नई फिल्म शमिताभ के प्रचार में लगे हैं. पा और चीनी कम जैसी फिल्में बनाने वाले आर बाल्की की फिल्म शमिताभ 6 फरवरी को रिलीज हो रही है. लंदन में प्रचार के बाद शमिताभ की टीम अमीरात पहुंची है. एक ओर यूरोप की ठंड तो दूसरी ओर अमीरात की गर्मी. घर की ओर लौटने पर खुशी बढ़ती जाती है.