1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 19,070 रुपये पर पहुंचा

५ जून २०१०

महंगाई के मामले में सोने ने हीरे को पीछे छोड़ा. शनिवार को सोने के दाम 430 रुपये चढ़े. अब एक तोला सोना 19,070 रुपये का हुआ. दुनिया भर के वित्तीय बाजारों में मची खलबली की वजह से सोने के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे.

https://p.dw.com/p/NixR
तस्वीर: AP

शेयर बाज़ार और मुद्रा बाजा़र में छाए संकट के बादलों के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की जबरदस्त खरीदारी हो रही है. ग्रीस के आर्थिक संकट और यूरो के गिरते भाव की वजह से भी निवेशक चमकते सोने की तरफ लौटे हैं. बढ़ती मांग के चलते ही शनिवार को सोने की कीमत अचानक 430 रुपये चढ़ गई और भाव 19,070 प्रति तोला (दस ग्राम) पर बंद हुआ.

Schläfenschmuck und Halskette
तस्वीर: Museum of Historical Treasures of Ukraine/Römisch-Germanisches Zentralmuseum Mainz

जानकारों का कहना है कि पहले सोने के भाव किसी देश के भीतर होने वाली खरीदारी के हिसाब से ऊपर नीचे होते थे लेकिन अब सोना अंतरराष्ट्रीय निवेश का जरिया बन गया है. यही वजह है कि अमेरिका से लेकर भारत तक सोने के दाम बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को अमेरिका में भी सोना 12.20 डॉलर महंगा हुआ.

Ein goldener Berlinale-Bär aus der Bildgießerei Noack in Berlin Flash-Galerie
तस्वीर: picture alliance/dpa

बाजार के विश्लेषकों का कहना है कि पिछले दस साल में सोने में निवेश करना सबसे ज्यादा फायदेमंद रहा है. सोने पर औसतन 21 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है. जनवरी 2010 की शुरूआत में ही सोने की भाव 16,905 रुपये था जो पांच महीनों के भीतर 2,165 रुपये उछल गया है. इस तेजी से मुनाफा शेयर बाजार में भी नहीं देखा जा रहा है. सोने जैसी तेजी हीरे में भी नहीं देखी जा रही है. 2007 से लेकर अब तक हीरे के दाम 10 करीब दस फीसदी ही ऊपर गए हैं. जबकि सोना बीते तीन साल में दो गुना से भी ज्यादा महंगा हो चुका है. भारत में शादियों के सीजन में सोने की जमकर खरीदारी होती है. ऐसे में सोने की आसमान चढ़ती कीमतें लोगों के चिंता का विषय में बन रही हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे