1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोनिया ने दी नीतीश को बधाई, बीजेपी को झाड़

२४ नवम्बर २०१०

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार में धमाकेदार जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है. कांग्रेस के लचर प्रदर्शन पर उनका कहना है कि नए सिरे से शुरुआत करनी होगी. बीजेपी पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया.

https://p.dw.com/p/QGgL
मनमोहन को निशाना बनाए जाने पर खफा सोनियातस्वीर: UNI

सोनिया गांधी ने बिहार के नतीजों को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने सोच समझ कर किसी गठबंधन का हिस्सा न होने का फैसला किया. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने राज्य में प्रचार किया लेकिन पार्टी पिछली बार जीती गई अपनी 9 सीटों को बचाने में भी कामयाब नहीं दिख रही है. सोनिया गांधी ने कहा कि बिहार में कांग्रेस को नए सिरे से शुरुआत करनी होगी.

सोनिया ने कर्नाटक में भ्रष्टाचार के आरोप से घिरे बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनाए रखने की तीखी आलोचना की है. उन्होंने बीजेपी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. खास कर उन्होंने 2जी स्पैट्रम मामले में विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री को निशाना बनाए जाने पर नाराजगी जताई. वैसे कांग्रेस ही नहीं बल्कि बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू के नेता शरद पवार ने भी येदियुरप्पा को बनाए रखने पर निराशा जताई है.

सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में देर नहीं की है. उन्होंने इस बारे में आईपीएल से जुड़ी गड़बड़ियों के मामले में विदेश राज्य मंत्री पद से शशि थरूर और आदर्श सोयाइटी घोटाले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के इस्तीफे का जिक्र किया.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी नीतीश कुमार को बधाई दी है. उन्होंने नीतीश से बात की और भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिल कर बिहार के विकास के लिए काम करेगी. प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहाकर हरीश खरे ने यह जानकारी दी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी