1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेबेस्टियन फ़ेटल ने जीती मलेशियन ग्रां प्री

४ अप्रैल २०१०

फ़ार्मूला वन में रेड बुल के ड्राइवर सेबेस्टियन फ़ेटल ने रविवार को मलेशियन ग्रां प्री जीत ली है. पहली दो रेस में फ़ेटल तकनीकी ख़राबी के चलते जीत से दूर रह गए थे. फ़ोर्स इंडिया के एड्रियन सुटिल पांचवे स्थान पर.

https://p.dw.com/p/Mn83
जर्मन ड्राइवर सेबेस्टियन फ़ेटलतस्वीर: picture-alliance/ dpa

रेस के दौरान बारिश की संभावना जताई गई थी लेकिन बारिश ने रंग में भंग नहीं डाला.पहले कॉर्नर में ही जर्मनी के सेबेस्टियन फ़ेटल ने अपने साथी वेबर को पीछे छोड़ दिया और फिर हासिल की बढ़त को पूरी रेस के दौरान बनाए रखा. रेड बुल के ही मार्क वेबर दूसरे नंबर पर रहे. मर्सिडीज़ के निको रोसबर्ग तीसरे स्थान पर आए.

रेनॉ के रॉबर्ट क्यूबिक चौथे स्थान पर आए जबकि फ़ोर्स इंडिया के ड्राइवर एड्रियन सुटिल ने पांचवा स्थान हासिल किया.

Formel 1 Malaysia Vettel FLash-Galerie
तस्वीर: AP

जीत के बाद फ़ेटल ने कहा कि यह जीत उनके लिए बेहद अच्छा नतीजा है क्योंकि पिछली दो रेस में वह वहां नहीं पहुंच पाए थे, जहां वह पहुंचना चाहते थे.

फ़ेटल के साथी मार्क वेबर ने माना कि उन्होंने आगे निकलने की बहुत कोशिश की लेकिन आख़िर में उन्हें दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा. हालांकि वेबर ने ख़ुशी जताई कि पहले दोनों स्थान क़ब्ज़ा लेने बहुत अच्छा रहा और मुश्किल दो रेस के बाद यह नतीजा सुखद एहसास कराता है.

फ़ेरारी के फ़िलिपे मासा सातवें नंबर पर आए जबकि मैकलारेन के लुइस हेमिल्टन और जेंसन बटन को छठा और आठवां स्थान मिला. मासा को मुश्किलें तब बढ़ी जब बटन से आगे निकलने की कोशिश में उनकी गाड़ी का इंजन ख़राब हो गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ एस गौड़

संपादन: उ भ