1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेबिट में सुरक्षा और यातायात के नए ट्रेंड

५ मार्च २०१२

सेबिट में हर प्रदर्शक के ताजे उत्पादों के बारे में एक पन्ना लिखा जाए तो 200 पन्ने की किताब बन जाएगी. लेकिन इस साल सेबिट में दो ही ट्रेंड हैं, यातायात और सुरक्षा. हनोवर में विश्व का सबसे बड़ा आईटी मेला.

https://p.dw.com/p/14FOp
तस्वीर: AP

भविष्य के यातायात पर फ्राउएनहोफर इंस्टीट्यूट के शोधकर्ता काम कर रहे हैं. हॉल नंबर 26 में उन्होंने एक ऐसी मॉडल कार पेश की है जो सड़कों पर स्मार्ट यातायात की गवाही देती है और जहरीली गैसों के उत्सर्जन को कम करती है. अपने उत्पाद को वह स्मार्ट मोबिलिटी का नाम देती है. कार अपने वायरलेस नेविगेशन सिस्टम या चालक के स्मार्ट फोन के जरिए यातायात केंद्र से जुड़ी रह सकती है. फ्राउएनहोफर फोकस के प्रोजेक्ट प्रमुख येन्स त्सेष बताते हैं, "दो ट्रैफिक लाइट्स बदलती हैं तो कार को अपने आप सूचना मिल जाती है. इस कारण आपको बार बार कार रोकने या स्पीड कम ज्यादा करने की जरूरत नहीं पड़ती और इससे आप आराम से भीड़ से बाहर निकल सकते हैं."

CeBIT 2011
तस्वीर: picture-alliance/dpa

मोबिलिटी

मोबाइल फोन कंपनी वोडाफोन ने मशीन से मशीन कम्यूनिकेशन का फंडा अपने नए उत्पाद में इस्तेमाल किया है. वह आगे से बीएमडबल्यू कार में एक छोटी सी चिप लगाएगी. यह ठीक मोबाइल फोन के चिप की तरह ही काम करेगी. आप कार में बैठे बैठे इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे और दुर्घटना की स्थिति में ऑटोमैटिक आपात सूचना भेज सकेंगे. वोडाफोन के प्रवक्ता पाउल गेर्लाख बताते हैं, "गूगल या वोडाफोन की कारें बाजार में नहीं आएंगी लेकिन एक बीएमडबल्यू होगी जिसमें ब्रॉड बैंड के जरिए कई नई सुविधाएं होंगी."

आईबीएम ने भी मोबिलिटी पर काम किया है. उन्होंने एक ऐसी बैटरी बनाई है जो इलेक्ट्रिक कारों को 800 किलोमीटर तक चला सकेगी.

अगर दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी कंप्यूटर पर आपके घर या ऑफिस का कंप्यूटर या लैप टॉप इंस्टॉल हो जाए तो न कहीं जाने की जरूरत न कहीं पहुंचने की जल्दी. घर या किसी एक जगह बैठे बैठे सारा काम खत्म. आईबीएम की प्रमुख मार्टिना कोएडेरित्स कहती हैं, "एक छोटी सी यूएसबी स्टिक से संभव होगा कि आप अपने निजी कंप्यूटर का वर्चुअल चित्र दो मिनट के अंदर उपलब्ध पीसी या लैपटॉप पर इंस्टॉल कर लें. आप देख सकते हैं कि यह रोजमर्रा के ऑफिस काम के लिए स्मार्ट, सुरक्षित और इंटेलिजेंट हल है."

Brasilianischer Ausstellungstand auf der Cebit 2012
तस्वीर: DW/A. Schossler

वैसे इस मुद्दे पर सबसे पहला सवाल सुरक्षा का है. इस बात की गारंटी कैसे दी जाए कि कंपनी के संवेदनशील डेटा को किसी भी कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर सकने में कोई खतरा नहीं होगा.

सुरक्षा

रूस की एंटी वायरस बनाने वाली कंपनी कास्पेर्स्की लैब के मिखाइल ग्राम्से मानते हैं कि डेटा के लिए सबसे बड़ा खतरा कंप्यूटर इस्तेमाल करने वाला ही होता है. "एक कर्मचारी कहता है कि मैं लैप टॉप के साथ यहां वहां घूमना नहीं चाहता इसलिए मैं टेबलैट पीसी पर काम करना चाहता हूं." कर्मचारियों का यहां वहां काम करना आईटी और नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर के लिए सबसे बड़ा सरदर्द है. ऑफिस के काम के लिए निजी कंप्यूटर पर काम करने के बढ़ते ट्रेंड के कारण सबसे ज्यादा जरूरी है सुरक्षा के नए मापदंड तैयार करना और किसी कंपनी में कर्मचारियों के डेटा की सुरक्षा बढ़ाना. ग्राम्से कहते हैं, "कंपनियों के शोध दिखाते हैं कि कर्मचारियों की संतुष्टि और क्षमता तब और ज्यादा हो जाती है जब वह अपने लैपटॉप पर काम करते हैं."

अतिथि ब्राजील

इस साल सेबिट का अतिथि देश ब्राजील है जहां इंटरनेट, नई तकनीक, मोबाइल फोन्स और लैपटॉप का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. सोशल नेटवर्किंग ब्राजील में पहले नंबर पर है. अतिथि देश की कंपनियां रिकॉर्ड तोड़ संख्या में हनोवर में मौजूद हैं. ब्राजील की सौ कंपनियां सेबिट में हिस्सा ले रही हैं. सेबिट के प्रमुख आयोजक पोएर्शमान कहते हैं कि वैसे तो अतिथि देश अपने आईटी उत्पादों को दिखाने के लिए यहां आया है लेकिन सिर्फ यही कारण हो ऐसा नहीं है. ब्राजील में कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिनमें 2014 में होने वाला फुटबॉल वर्ल्ड कप और 2016 का ओलंपिक भी है. सिर्फ खेल प्रतियोगिता ही नहीं बल्कि इन परियोजनाओं के साथ ब्राजील की पूरी आधारभूत संरचना जुड़ी हुई है. इसके लिए ब्राजील साझीदार ढूंढ रहा है और सेबिट में उसे कई साझीदार मिल सकेंगे.

रिपोर्टः अलेक्सांडर श्लॉसर/रोल्फ वेंकल/आभा एम

संपादनः महेश झा