1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सूनामी में खोए अटलांटिस शहर का मिला सुराग

१४ मार्च २०११

सूनामी की लहरों से हुआ विध्वंस किसी से छिपा नहीं है. आज तो हमें तकनीक की मदद से सूनामी की चेतावनी मिल जाती है. लेकिन कुछ हजार साल पहले प्रकृति की करवट में सब खो जाता. बड़े से बड़े द्वीप भी.

https://p.dw.com/p/10YZo
सूनामी ने डुबोया अटलांटिस?तस्वीर: AP

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्हें हजार साल पहले सूनामी के कारण डूबे अटलांटिस शहर का सुराग मिला है. शोध का नेतृत्व करने वाले वैज्ञानिक रिचर्ड फ्रॉइन्ड के हवाले से रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने लिखा है, "यह सूनामी की शक्ति है. यह समझना काफी मुश्किल है कि सुनामी से 60 मील लंबा द्वीप ही गायब हो गया."

वैज्ञानिकों ने सैटेलाइट फोटो की मदद से स्पेन के उत्तरी शहर काडिज में डूबे शहर को ढूंढा. वैज्ञानिकों लग रहा है कि यही हजार साल पहले डूबा अटलांटिस शहर है.

साइंस खोजगी इतिहास

पुरातत्ववेत्ता और भूगर्भशास्त्रियों ने 2009 और 2010 में गहरे पानी में इस्तेमाल किए जा सकने वाले रडार, डिजिटल मैपिंग और पानी में काम करने के लिए उपयोग आने वाली तकनीक की मदद ली.

नेशनल जिऑग्राफिक चैनल स्पेशल में 'फाइंडिंग अटलांटिस' के बारे में बताया जाना है.

हालांकि यह जानना मुश्किल है कि स्पेन में मिली साइट अटलांटिस ही है. फ्रॉइन्ड का कहना है कि मेमोरियल सिटीज के मिलने के बाद उन्हें पूरा विश्वास हो गया है कि अटलांटिस स्पेन के दक्षिणी तट पर गर्त में चला गया. उन्होंने कहा, "हमें कुछ ऐसा मिला है कि जो पहले किसी ने कहीं देखा. जिससे इसे साख मिलती है खासकर भूगर्भ विज्ञान के लिए इसकी अहमियत है."

प्लेटो का अटलांटिस

ग्रीक दार्शनिक प्लेटो ने करीब दो हजार छह सौ साल पहले अटलांटिस के बारे में लिखा था. उन्होंने लिखा, 'एक द्वीप जो पिलर्स ऑफ हरक्यूलिस के सामने है'. जिब्राल्टर के होने के संकेत प्राचीन काल में मिलते रहे हैं. अटलांटिस के बारे में प्लेटो के लिखे को आधार बनाते हुए शोधकर्ताओं ने भूमध्य और अटलांटिक महासागर के किसी हिस्से में इस शहर के होने की संभावना जताई थी.

इस इलाके में सूनामी का इतिहास शतकों पुराना है. 10 मंजिल ऊंची सूनामी की लहरों का रिकॉर्ड 1755 में लिस्बन में मिलता है.

अटलांटिस सच में था या नहीं इस बारे में कई साल विवाद होता रहा. 360 ई.पू. में प्लेटो के लिखे 'डायलॉग' में इस ऐतिहासिक शहर के बारे में जानकारी है. प्लेटो ने लिखा है कि "जिस द्वीप को वह अटलांटिस कहते थे वह एक दिन और रात में ही समुद्र में गायब हो गया."

जानकार उस हिस्से की खुदाई जारी रखने की योजना बना रहे हैं जहां अटलांटिस शहर के होने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही मध्य स्पेन में रहस्यमयी शहरों की भी खुदाई की जाएगी ताकि भूगर्भीय संरचनाओं और अब खुदाई में मिली चीजों का और अध्ययन किया जा सके.

रिपोर्टः रॉयटर्स/आभा एम

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें