1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीमेंस करेगा नौकरियां खत्म

३० मई २०१४

भारी मशीनों के लिए दुनिया भर में मशहूर जर्मन कंपनी सीमेंस अलग अलग देशों में अपने दफ्तरों से 11,600 नौकरियां खत्म कर रही है. कंपनी आने वाले दिनों में एक अरब यूरो बचाना चाहती है.

https://p.dw.com/p/1C9IG
तस्वीर: picture-alliance/dpa

सीमेंस के प्रमुख जो कायजर ने कहा कि इन नौकरियों को खत्म करने के लिए नई शाखाएं बनाई जाएंगी और विदेशों में सीमेंस के दफ्तरों में भी बदलाव लाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारियों को कंपनी के ही अंदर दूसरे कामों में लगाया जाएगा. कंपनी के प्रमुख कायजर ने यह संदेश एक वेब कॉन्फ्रेंस के जरिए दिया.

कायजर के मुताबिक, "कुछ ऐसे कर्मचारी हैं जो योजना बनाते हैं और विश्लेषण करते हैं. हमारा मानना है कि इन्हें हम दूसरे काम में लगा सकते हैं. इन्हें हम सिस्टम से निकाल सकते हैं क्योंकि फिर काम नहीं बचता है." जर्मनी और यूरोप में आर्थिक संकट और नौकरियों की कमी को देखते हुए कंपनी ने कहा है कि इन 11,600 पदों को खत्म करने का मतलब नहीं है कि इन कर्मचारियों के पास नौकरी नहीं होगी. कंपनी प्रवक्ता के मुताबिक हो सकता है कि ये लोग सीमेंस के दूसरे विभागों में काम करने लगें.

इस महीने की शुरुआत में सीमेंस ने एक बड़ी योजना का खुलासा किया, जिसके तहत कंपनी अपना ढांचा बदल रही है. इस योजना का नाम है विजन 2020 रखा गया है. कंपनी के नौ मूल विभाग हैं और वह इन विभागों में मैनेजमेंट को भी कम करना चाहता है. सीमेंस अपनी हियरिंग एड बिजनेस को भी शेयर बाजार में अलग से दर्ज कराना चाहता है और स्वास्थ्य सेवा के मैनेजमेंट को मुख्य कंपनी से अलग करना चाहता है. सीमेंस में करीब तीन लाख 60 हजार लोग काम करते हैं. कंपनी को उम्मीद है कि वह नौकरियां घटा कर मुनाफा बढ़ा सकेगा और अपने टक्कर की कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने में ज्यादा सफल होगा.

एमजी/एजेए (रॉयटर्स)