1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीआरपीएफ पर फिर नक्सली हमला

२० अप्रैल २०१०

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा ज़िले में नक्सलियों ने सीआरपीएफ पर फिर हमला किया. शाम के वक्त नक्सलियों ने सीआरपीएफ के कैंपों को घेरा. दोनों तरफ से कई घंटे तक फायरिंग हुई. हताहतों की संख्या के बारे में अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं.

https://p.dw.com/p/N1Vi
तस्वीर: UNI

महीने भर के भीतर नक्सलियों ने दंत्तेवाड़ा में सीआरपीएफ पर दूसरा बड़ा हमला किया है. बताया जा रहा है कि माओवादियों ने अर्धसैनिक बलों के चार कैंपों को घेर कर फायरिंग शुरू कर दी. दंत्तेवाड़ा से आ रही रिपोर्टों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच देर रात तक फायरिंग होती रही.

हाल में ही सीआरपीएफ के 76 जवानों की हत्या करने के बाद माओवादियों ने मंगवार शाम क़रीब साढ़े सात बजे के आस पास जवानों के कैंपों पर हमला किया. हमलावर 400 से ज़्यादा बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने कांकेरलंका, पोलमपल्ली, ऐराबोर, चिंतागुफ़ा और भेज्जी के जंगलों में यह हमला किया. इन इलाकों को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है.

अब तक घायलों और मृतकों की संख्या का पता नहीं चला है. सूत्रों ने आशंका ज़ाहिर की है कि इस हमले में भी दोनों पक्षों का ख़ासा नुक़सान होगा. सही स्थिति का पता बुधवार दोपहर तक ही लग सकेगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उज्जवल भट्टाचार्य