1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिंगापुर में वर्ल्ड कप का सट्टा

२१ मई २०१४

ब्राजील में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप के एक महीने पहले अवैध सट्टेबाजों की धरपकड़ तेज हो गई है. सिंगापुर पुलिस ने करोड़ों डॉलर के अवैध सट्टेबाजी गिरोह के 18 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

https://p.dw.com/p/1C3Fj
तस्वीर: picture-alliance/Sven Simon

सिंगापुर पुलिस की वेबसाइट पर कहा गया, "आरंभिक जांच के अनुसार संदिग्धों ने पिछले दो हफ्तों में अवैध फुटबॉल सट्टेबाजी में 80 लाख सिंगापुर डॉलर जमा किए." पुलिस ने पकड़े गए लोगों की नागरिकता के बारे में कुछ नहीं बताया लेकिन कहा कि 16 महिलाओं और 2 पुरुषों को रविवार और सोमवार को मारे गए छापों के दौरान गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने 14 लाख डॉलर नकदी के अलावा कंप्यूटर, मोबाइल फोन और सट्टेबाजी और बैंक लेनदेन से संबंधित दस्तावेज जब्त किए.

पुलिस उप सहायक कमिश्नर केनी तान के बयान में कहा गया, "जो बुकी और सट्टेबाज यह समझते हैं कि वे इंटरनेट की गोपनीयता की आड़ में छिप कर अपराध कर सकते हैं, उन्हें दोबारा सोचना चाहिए." केनी तान ने कहा कि पुलिस उन्हें खोज निकालेगी और बुरी और सट्टेबाजों दोनों को सजा दिलवाएगी. अपराध साबित होने पर संदिग्धों को 20,000 से 2 लाख सिंगापुर डॉलर का जुर्माना और पांच साल तक की कैद हो सकती है.

Fußball Wetten Ermittlungen Flash-Galerie
सटोरियों की धरपकड़तस्वीर: AP

धनी सिंगापुर में खेल सट्टेबाजी बहुत प्रचलित है. इनमें यूरोप के चोटी के लीग मैच बहुत ही लोकप्रिय हैं. देश के दो कानूनी सट्टेबाजी और लॉटरी कंपनी चलाने वाली कंपनी सिंगापुर टोटलाइजेटर बोर्ड ने 2012-2013 में 54 लाख आबादी वाले सिंगापुर में 98 करोड़ डॉलर की कमाई की थी. विशेषज्ञों का कहना है कि सिंगापुर में दर्जनों अवैध सट्टेबाजी गिरोह हैं . पिछले साल सिंगापुर पुलिस ने ग्लोबल मैच फिक्सिंग रिंग के 14 लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें उनका सरगना डान तान भी शामिल था.

पिछले साल जून में सिंगापुर में एक अदालत ने भावी मैचों को फिक्स करने के लिए सेक्स सेवाएं लेने के लिए लेबनान के तीन रेफरियों को सजा सुनाई थी. रिश्वत देने के आरोपी सिंगापुर के कारोबारी एरिक डिंग पर इस समय मुकदमा चल रहा है.

ताजा गिरफ्तारियां ऐसे समय में हुई हैं जब दोहा स्थित एक संस्था इंटरनेशनल सेंटर फॉर स्पोर्ट सिक्योरिटी ने एक रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि एशियाइयों के वर्चस्व वाले आपराधिक गिरोह अवैध सट्टेबाजी में 140 अरब डॉलर कमा रहे हैं. इसका बड़ा हिस्सा फुटबॉल की सट्टेबाजी से आता है.

दुनिया भर में अवैध सट्टेबाजी के बाजार का आधा हिस्सा एशिया में है. फुटबॉल और क्रिकेट के अलावा टेनिस, बास्केटबॉल, बैडमिंटन और मोटर रेस इससे प्रभावित हैं. दुनिया में खेल से जुड़े सट्टेबाजी में 275 से 685 अरब डॉलर की बाजी लगाई जाती है. इसका 80 फीसदी गैरकानूनी होता है.

एमजे/एजेए (एएफपी)