1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सलमान बट को मिल सकती है कप्तानी

१९ मई २०१०

वर्ल्ड कप ट्वेन्टी 20 क्रिकेट के सेमीफाइनल में हारने वाली पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज सलमान बट को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. पीसीबी एशिया कप और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का एलान करने वाली है.

https://p.dw.com/p/NRWS
बट को मिल सकती है कप्तानीतस्वीर: AP

अगले महीने एशिया कप क्रिकेट होना है और उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है. वहां उसे इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया से भी भिड़ना है. नियमित तजुर्बेकार क्रिकेटरों की गैर मौजूदगी में टीम की कमान युवा ओपनर बल्लेबाज सलमान बट को दी जा सकती है. टीम का एलान 22 मई को होगा.

अगले महीने 15 जून से श्रीलंका में एशिया कप का आयोजन हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के अलावा भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें होंगी.

Pakistanische Spieler im Freudentaumel
विवाद और संकट में टीमतस्वीर: AP

सूत्रों का कहना है कि पूर्व कोचों इंतिखाब आलम और आकिब जावेद की सलाह पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिग्गज क्रिकेटरों मोहम्मद यूसुफ और यूनुस खान या शोएब मलिक का चयन नहीं करने का फैसला किया है.

पीसीबी से जुड़े एक सूत्र का कहना है, "आकिब ने फरवरी और मार्च में बोर्ड की जांच समिति को यह सिफारिश की थी कि इन खिलाड़ियों को छोड़ कर किसी और को इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान बनाया जाना चाहिए."

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद वहां भूचाल आ गया था. अनुशासनहीनता और खराब प्रदर्शन की वजह से दो सबसे सीनियर खिलाड़ी यूनुस खान और मोहम्मद यूसुफ पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया, जबकि शोएब मलिक और राना नावेद उल हसन पर एक एक साल की पाबंदी लगी. पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी सहित कई खिलाड़ियों पर जुर्माना ठोंका गया.

हाल में पाकिस्तान को जब टी 20 वर्ल्ड कप के लिए जाना था, तो बोर्ड ने थोड़ा नरम रवैया अपनाते हुए अफरीदी को कप्तान बनाया. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हैरत भरी हार का सामना करना पड़ा.

पिछले साल लाहौर में श्रीलंका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पर हुए कातिलाना हमले के बाद से पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है. यही वजह है कि पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में खेलना पड़ रहा है. वह पहले भी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे देश में खेल चुकी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल