1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सलमान के सामान में फिक्सिंग का पैसा

३ सितम्बर २०१०

मैच फिक्सिंग में खिलाड़ियों को दिया गया पैसा पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान बट्ट के सामानों में रखा मिला है. ब्रिटिश अखबार डेली मेल की रिपोर्ट में यह बात कही गई है.

https://p.dw.com/p/P3P0
तस्वीर: AP

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश पुलिस स्कॉटलैंड यार्ड जल्द ही सलमान बट से इस बारे में पूछताछ करने वाली है. पुलिस यह जानना चाहती है कि निशान लगे करेंसी नोट सलमान बट्ट के होटल कमरे और लॉर्ड्स के मैदान में उनके लॉकर तक कैसे पहुंचे.

यह वही पैसा है जो न्यूज ऑफ द वर्ल्ड अखबार के स्टिंग ऑपरेशन में सट्टेबाज मजहर मजीद को दिए गए. मजहर मजीद ने इन पैसों के बदले मैच में फेंके जाने वाली नो बॉल की जानकारी अखबार के रिपोर्टर को दी. इसी स्टिंग ने मैच फिक्सिंग के राज दुनिया के सामने ला दिए. न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के रिपोर्टर ने स्टिंग ऑपरेशन के दौरान निशान लगे हुए नोटों में करीब डेढ़ लाख पाउंड मजहर मजीद को दिए थे. इन नोटों पर इस तरह से निशान लगा दिया गया था जिससे कि मजीद को शक ना हो लेकिन बाद में जांच एजेंसियां इसे देख सकें.

Cricket Pakistan Salman Butt
तस्वीर: AP

डेली मेल ने एक दिन पहले वह तस्वीर भी छापी थी जिसमें सलमान बट को मजहर मजीद की कार में घूमते दिखाया गया था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी ने मैच फिक्सिंग के मामले में नाम आने के बाद पाकिस्तान की टीम के तीन खिलाड़ियों को फिलहाल निलंबित कर दिया है. इनमें कप्तान सलमान बट समेत मोहम्मद आमेर और मोहम्मद आसिफ भी शामिल हैं.

इस बीच ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने कहा है कि इस मामले में खिलाड़ी पूरी तरह निर्दोष हैं और भारतीय सट्टेबाजों ने उन्हें फंसाया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें