1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सरे और पीयूष चावला को बीसीसीआई का झटका

२० मई २०१०

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने युवा स्पिनर पीयूष चावला को काउंटी क्रिकेट खेलने की अनुमति देने से इनकार किया. इंग्लिश काउंटी टीम सरे पीयूष चावला को खिलाना चाहती थी. इंग्लिश काउंटी ने बयान जारी कर अफसोस जताया.

https://p.dw.com/p/NSIj
तस्वीर: AP

इंग्लिश काउंटी ने बयान जारी कर कहा है, ''सरे यह बता सकता है कि बीसीसीआई ने भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला को काउंटी क्रिकेट खेलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. इसलिए चावला इस सत्र में सरे टीम से नहीं जुड़ने वाले हैं.'' सरे काउंटी क्रिकेट की ज़बरदस्त टीम मानी जाती है. टीम ने इस सत्र में कई बड़े खिलाड़ियों को लेने की योजना बनाई थी लेकिन उसे कई झटके लगे हैं.

चावला के अलावा सरे वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ियों में गिने जाने वाले ब्रायन लारा को भी ख़रीदना चाहती थी. लारा भी सरे के हाथ नहीं लग पाए. बयान में कहा गया है, ''क्लब ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि ब्रायन लारा से हो रही बातचीत का भी नतीजा नहीं निकला. लारा भी सरे से नहीं जुड़ रहे हैं.''

Younis Khan
सरे के कप्तान यूनुस खानतस्वीर: AP

हालांकि टीम को अब भी लग रहा है कि वह अच्छा प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरेगी. सरे ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान यूनुस खान को कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंपी है. सरे के मैनेजर क्रिस एडम्स का कहना है, ''मुझे पूरा भरोसा है कि यूनुस खान जैसे वर्ल्ड क्लास प्लेयर को लाने से टीम पर सकारात्मक असर पड़ेगा. हमारे पास कई अन्य युवा खिलाड़ी भी हैं जो अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार हैं.''

चावला ने बोर्ड के फ़ैसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैं. भारतीय टीम इस वक्त फिटनेस और अनुशासन जैसे दर्दनाक घावों से कराह रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड रिजर्व खिलाड़ियों के मामले में भी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार