1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सरताज अजीज अगले महीने जाएंगे भारत

१६ नवम्बर २०१६

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि वो अगले महीने भारत का दौरा करेंगे. उड़ी हमले के बाद यह किसी बड़े पाकिस्तानी अधिकारी की पहली भारत यात्रा होगी.

https://p.dw.com/p/2Sl81
Pakistan Sartaj Aziz
तस्वीर: picture-alliance/AA/M. Aktas

सरताज अजीज ने कहा है कि वह भारत में अफगानिस्तान के मुद्दे पर होने वाली हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने जाएंगे. उन्होंने कहा, "हम हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेकर साबित करना चाहते हैं कि हम बहुपक्षीय प्रक्रियाओं के साथ हैं और अफगानिस्तान हमारी प्राथमिकता है." यह अभी साफ नहीं है कि वो इस दौरान भारतीय अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे या नहीं.

दूसरी तरफ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बुधवार को भारतीय सीमा के नजदीक होने वाले सैन्य अभ्यास को देखने जाएंगे. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सीमा से 50 किलोमीटर दूर काहिरपुर तामेवेली में होने वाले इस सैन्य अभ्यास में लड़ाकू विमान, टैंक और आर्टलरी यूनिटें हिस्सा लेंगी. इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ के मौजूद होने की भी संभावना है. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि होंगे.

जानिए कश्मीर मुद्दे की पूरी रामकहानी

भारत और पाकिस्तान के बीच महीनों से जारी तनाव के बीच अजीज ने भारत जाने का फैसला किया है. इस तनाव की शुरुआत 19 सितंबर को भारतीय कश्मीर के उड़ी में सेना के एक कैंप पर हमले के बाद हुई जिसमें भारत के 19 सैनिक मारे गए थे. भारत इस हमले के लिए पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठनों को जिम्मेदार मानता है.

इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा भी किया. हालांकि पाकिस्तान ने इसे खारिज किया. अलबत्ता इस दौरान सीमा पर दोनों देशों के बीच लगातार गोलाबारी होने की खबरें मिलती रही हैं जिनमें दोनों तरफ के कई आम लोग मारे गए हैं.

इस दोतरफा तनाव के बीच ही, भारत ने इस्लामाबाद में होने वाले सार्क सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया. कई अन्य देशों ने भी ऐसा ही फैसला किया जिसे पाकिस्तान को अलग थलग करने की भारत की कोशिश के तौर पर देखा गया.

एके/वीके (एएफपी, डीपीए)

देखिए ये हैं टाइम बम जैसे विवाद