1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन का विकेट ले सोत्सोबे खुश हुए

१३ जनवरी २०११

भारत के चार विकेट चटकाने वाले दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज लोन्वाबो सोत्सोबे सबसे ज्यादा खुश सचिन तेंदुलकर का विकेट लेने के बाद हैं. लेकिन वह इस बारे में कुछ बोल कर महान बल्लेबाज को गुस्सा नहीं दिलाना चाहते.

https://p.dw.com/p/zwx0
तस्वीर: AP

पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 135 रनों से बुरी तरह हरा दिया. टीम इंडिया के चार बल्लेबाजों की छुट्टी करने वाले सोत्सोबे तेंदुलकर का विकेट लेकर बहुत खुश हैं. वह कहते हैं, "मुझे एक बड़ा विकेट मिला है और इससे मैं बहुत खुश हूं. मैं इस बारे में कोई अटकल नहीं लगाना चाहता क्योंकि मैं नहीं चाहता कि वह गुस्से में आएं." शानदार गेंदबाजी के लिए लोन्वाबो सोत्सोबे को मैन ऑफ द मैच दिया गया.

उधर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रेम स्मिथ ने टीम को शानदार 289 रनों का स्कोर खड़ा करने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इस विकेट पर 300 से ज्यादा रन बन सकते थे. धीमी पिच को ध्यान में रखते हुए 289 का स्कोर बहुत ही अच्छा था. हाशिम अमला से हमें अच्छी शुरुआत मिली फिर डे विलियर्स और जेपी भी अच्छा खेले. उन्होंने हमारे लिए खेल जमाया. अच्छी बल्लेबाजी हमारे लिए बढ़िया साबित हुई."

स्मिथ हाशिम अमला से काफी प्रभावित हुए. वह कहते हैं, "जब जब उन्हें मौका मिला, वह अच्छा खेले हैं. उन्हें खेल की अच्छी समझ है और इस बात की भी कि वह कैसा खेलना चाहते हैं. वह पूरे विश्वास के साथ खेल रहे हैं. उन्होंने खुद के लिए एक गेम प्लान बनाया है."

पहले मैच में धमाकेदार जीत हासिल करने के बावजूद स्मिथ का मानना है कि टीम इंडिया शनिवार को दूसरे वनडे में वापसी कर सकती है. वह कहते हैं, "मुझे लगता है कि वह खेल में लौटेंगे. हम शनिवार को बुल रिंग में खेलने वाले हैं जो क्रिकेट खेलने के लिए सबसे अच्छा मैदान है."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी