1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रोता पत्र

१४ अप्रैल २०१०

थाईलैंड में राजनितिक अस्थिरता को देखते हुए यह उल्लेखनीय है कि मोनार्की को प्रभावी और उचित कदम उठाना चाहिए. लिखा है- अलकनंदा रेडियो टीवी लिस्नर्स क्लब, गढ़वाल (उत्तर प्रदेश)

https://p.dw.com/p/MwG2
विभिन्न कार्यक्रमों पर श्रोताओं की प्रतिक्रियाएंतस्वीर: DW/ Svenja Pelzel

मैच प्वाइंट

मैच प्वाइंट में भारतीय क्रिकेट खिलाडियों के चोटिल होने से उत्पन्न दूरगामी प्रभाव के संबंध में कीर्ति आज़ाद से की गयी बातचीत वास्तविक लगी. देश हित को कभी भी पैसे से नहीं तौलना चाहिए परन्तु आज भारतीय क्रिकेटर आईपीएल की धमचौकड़ी में देश को भूलते जा रहे है. फटाफट क्रिकेट से कभी भी क्रिकेट का भला नहीं होगा. नेत्रहीनों के क्रिकेट के बारे में दी गयी जानकारी विस्मयकारी लगी. किसी ने सच ही कहा है कि जहां चाह है वहीं राह है.

अतुल कुमार, राजबाग रेडियो लि.क्लब, सीतामढ़ी, बिहार

***

लाइफ़ लाइन

लाइफ़ लाइन में तेल के रिसने से समुद्र के कोरल द्वीप में विभिन्न प्रजातियों को पहुचीं हानि के बारे में रिपोर्ट काफी चिंता जताने वाली थी.मनुष्य जहां भी जाये वह प्रकृति को हानि पहुंचा कर ही रहेगा.
आख़िर में गर्मी से बचने के उपायों के बारे में भी काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिली.

संदीप जावले,मारकोनी डीएक्स क्लब, पारली वैजनाथ , महाराष्ट्र


लाइफ़ लाइन में समुद्र के ख़राब स्वस्थ्य के बारे में विस्तार से दी गयी जानकारी ज्ञानवर्धक लगी. मनुष्य द्वारा निजि हित में समुद्र को प्रदूषित करने से इसका दुष्परिणाम मनुष्य को ही भोगना पड़ेगा क्योंकि इससे पर्यावरण असंतुलन की समस्या उठ खड़ी होगी. समुद्र के प्रदूषित होने से अमूल्य प्रजातियां गायब हो रही है. जीव जंतु भी लुप्त हो रहे हैं जो किसी अनिष्ट की आशंका व्यक्त कर रही है. आज समुद्र को बचाने की जरुरत है जिसके लिए सभी को मिलकर आगे आना होगा. लाइफ लाइन में ही लू से बचने के लिए बताये गए उपाय अच्छे लगे.

अतुल कुमार, राजबाग रेडियो लि.क्लब, सीतामढ़ी, बिहार

13अप्रैल शाम के प्रसारण में लाइफ़ लाइन सुना. उसमें गर्मी के दिनों में गर्मी से कैसे बचा जाय और उनके उपायों पर चर्चा अच्छी लगी.

बिधान संयाल, मास्को रेडियो श्रोता क्लब, बालुरघाट, पश्चिम बंगाल

लाइफ़ लाइन में लू से बचने के उपाय बहुत उपयोगी थे. समुद्री जीवों की रक्षा के बारे में चर्चा पसंद आयी.

सैयद एहसान अहमद, सीवान, बिहार

***

वेस्ट वॉच

वेस्ट वॉच कार्यक्रम में इंटरनेट पर बाल पोर्नोग्राफी रोकने हेतु लाये जा रहे कानून के सम्बन्ध में विस्तार से सुना. यह देर से उठाया गया ही सही परंतु दुरुस्त कदम है जिसको समूचे सभ्य समाज का समर्थन मिलेगा. आज के हमारे नौनिहाल भविष्य के चमकते सितारे हैं जिनकी सुरक्षा करना हमारा नैतिक दायित्व बनता है. बच्चों के यौन शोषण को रोक कर ही उनकी सुरक्षा की जा सकती है ताकि बाल अधिकारों का उलंघन नहीं हो. बाल पोर्नोग्राफी आज के दिनों में किसी एक राष्ट्र की नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय समस्या बन चुकी है जिसके विरुद्ध सभी को मिल कर लड़ना होगा तभी हम अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकते है. यूरोपीय संघ द्वारा इस प्रकार की वेबसाइट को ब्लाक करने का उद्देश्य अत्यंत ही सराहनीय है. जर्मनी का इस सम्बन्ध में यह विचार कि इस प्रकार की वेबसाइट को डिलीट ही कर दिया जाये सबसे अच्छी समस्या का समाधान है क्योकि इससे बीमारी जड़ से ही नष्ट हो जाएगी

अतुल कुमार, राजबाग रेडियो लि.क्लब, सीतामढ़ी, बिहार

वेस्ट वॉच में बाल पोर्नोग्राफी पर आपका कार्यक्रम सुनकर बहुत ख़ुशी हुई . कोई एक प्रसारण संस्था तो है जो मानवीय सरोकारों के प्रति इतना जागरूक और समर्पित है, और उस प्रसारण संस्था से मुझे जुड़े होने पर गर्व है. इससे पूर्व अंतरा में रुखसाना की बाल विवाह के खिलाफ मुहिम भी ऐसा ही कार्यक्रम था. आप वास्तव में मानव समाज के लिए जो रचनात्मक काम कर रहे हैं वह अभिनंदनीय है. जैसे बूंद बूंद से घड़ा भर जाता है वैसे ही आपका छोटा छोटा योगदान एक दिन बड़ा बदलाव लाने में सहायक होगा. हमने अपनी क्लब मीटिंग में भी इस पर चर्चा की.

प्रमोद माहेश्वरी, शेखावाटी लिस्नर्स क्लब, फतेहपुर-शेखावाटी