1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शोएब सानिया की शादी शुभ संकेत: पाक अधिकारी

१ अप्रैल २०१०

पाकिस्तान के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी के फ़ैसले का स्वागत किया है और कहा है कि इस तरह के संबंध पनपना भारत और पाकिस्तान के लिए शुभ संकेत है.

https://p.dw.com/p/Mjcu
तस्वीर: AP

पाकिस्तान रेंजर्स के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल मोहम्मद याक़ूब ख़ान ने पत्रकारों को बताया, "भले ही ऐसे फ़ैसले पूरी तरह से निजी हों लेकिन इनका दोनों देशों के संबंधों पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है." मेजर जनरल याक़ूब ख़ान सीमा सुरक्षा बल अधिकारियों के साथ अटारी सीमा के पास एक बैठक में हिस्सा ले रहे थे. सानिया और शोएब ने 15 अप्रैल को शादी करने का फ़ैसला लिया है और उसके बाद वे दुबई में रहेंगे.

याक़ूब ख़ान के मुताबिक़ कई बार ग़लत फ़ैसले सीमा पार ग़लत संदेश भी पहुंचाते हैं जैसे आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बोली न लगने पर हुआ था.

Heirat Cricketspielerin Shoaib Malik und Tennisstar Sania Mirza
तस्वीर: AP

आईपीएल में कई पाकिस्तानी क्रिकेटर बोली की प्रक्रिया में शामिल किए गए थे लेकिन किसी भी टीम ने पाक खिलाड़ी के लिए बोली नहीं लगाई जिसकी काफ़ी आलोचना हुई थी. याक़ूब ख़ान के मुताबिक़ इससे पाकिस्तान में क्रिकेट प्रशंसक हैरान रह गए थे.

मेजर जनरल का कहना है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मतभेदों को सुलझा लिया जाता है तो दोनों देशों की सीमा पर सुरक्षा के नज़रिए से बिलकुल अलग माहौल होगा. सीमा पार आतंकवाद के सवाल पर याक़ूब ख़ान ने कहा कि यह एक ऐसी समस्या है जिससे दोनों देशों को जूझना पड़ रहा है. उनके मुताबिक, "आतंकवादियों की कोई राष्ट्रीयता या कोई धर्म नहीं होता."

याक़ूब ख़ान ने दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ रोकने के लिए पाकिस्तान रेंजर्स इलैक्ट्रॉनिक उपकरण लगा रहे हैं. याक़ूब ख़ान ने उम्मीद जताई है कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार