1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शोएब मलिक दीमक हैं: पीसीबी

१८ मई २०१०

पाकिस्तान टीम में छिड़ा संग्राम सामने आया. पीसीबी का एक वीडियो लीक हुआ. वीडियो में शाहिद अफ़रीदी और मोहम्मद यूसुफ पूर्व कप्तान शोएब मलिक पर भड़ास निकाल रहे हैं. उन्हें पाकिस्तानी क्रिकेट पर लगी दीमक कहा जा रहा है.

https://p.dw.com/p/NQps
तस्वीर: AP

लीक हुए वीडियो में पीसीबी की जांच समिति की सुनवाई की रिकॉर्डिंग है. वीडियो में पाकिस्तान टीम के सीनियर खिलाड़ी प्रतिबंधित क्रिकेटर शोएब मलिक की बुराई कर रहे हैं. मोहम्मद यूसुफ और अफरीदी ने मलिक को पीसीबी की जांच समिति से ऑन रिकॉर्ड कहा कि मलिक 'नकारात्मक छवि और टीम पर बुरा असर डालने वाला' खिलाड़ी है.

रिकॉर्डिंग में पाकिस्तान के पूर्व कोच इंतेख़ाब आलम, आक़िब जावेद का भी बयान है. खिलाड़ियों में राणा नावेद, मोहम्मद यूसुफ, अफ़रीदी और ख़ुद शोएब मलिक ने बयान दिए हैं. खिलाड़ियों की पेशी और बयानबाज़ी के बाद जांच समिति के एक सदस्य ने शोएब मलिक के बारे में कहा, ''वह दीमक की तरह है. वह नकारात्मक व्यक्ति है जो मुश्किलें खड़ी करता है. न्यूज़ीलैंड दौरे पर उसने नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने से इनकार कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सिडनी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में भी वह जानबूझकर टीम से बाहर रहा.''

Mohammad Yusuf
मलिक से परेशान यूसुफतस्वीर: AP

मलिक के साथी खिलाड़ियों ने पीसीबी से कहा कि न्यूज़ीलैंड दौरे में शोएब ने झूठ मूठ चोट का बहाना बनाया और हरे विकेट को देखते हुए खेलने से इनकार कर दिया. कीवी दौरे के दौरान टीम की कप्तानी करने वाले मोहम्मद यूसुफ ने पीसीबी से कहा, ''मलिक ने हर वक्त राजनीति की. पूर्व चैयरमैन डॉक्टर नसीम बारी ने 2007 में मलिक को कप्तान बनाकर बहुत बड़ी ग़लती की. मलिक को ऐसे वक्त में कप्तान बनाया जब टीम में उसकी जगह पक्की भी नहीं थी. इससे और खिलाड़ियों में यह गलत संदेश गया कि वह भी ऐसा कुछ करते हुए कप्तान बन सकते हैं.''

अफ़रीदी ने कहा, ''मैंने मलिक से पहले ही साफ कहा कि वह तिकड़म न करे और अभ्यास पर ध्यान दे. अगर वह ऐसा ही करता रहेगा तो लंबे समय तक टीम में नहीं रह पाएगा, अगर मैं कप्तान बना तो बिल्कुल भी नहीं.''

Cricket - Shahid Afridi
कप्तानी का क्रिकेटतस्वीर: AP

साथियों की आलोचना का जवाब मलिक ने भी दिया. बोर्ड से उन्होंने कहा, ''मेरी कप्तानी की हसरत है ही नहीं तो ऐसे में मैं क्यों टीम में मुश्किलें पैदा करुंगा. इससे मुझे क्या मिलेगा.'' मोहम्मद यूसुफ की खिंचाई करते हुए मलिक ने कहा, ''जब मैं कप्तान था तो उसने मुझ पर आरोप लगाया कि मैंने उसे 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर करवाया.'' सारी दिक्कतें वहीं से शुरू हुई. हाल ही में भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा से शादी करने वाले शोएब मलिक फिलहाल अनुशासनहीनता के आरोप एक साल तक प्रतिबंधित हैं.

वैसे पाकिस्तानी क्रिकेटरों में इस खींचतान की ख़बरें बहुत पहले से थीं. टीम और पीसीबी लगातार इससे इनकार करते थे लेकिन अब रिकॉर्डिंग लीक हो गई है और सबको पता चल गया है कि टीम में कितने गुटों और कितने खेमों में बंटी हुई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे