1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाही परिवार में आएगा एक और मेहमान

८ सितम्बर २०१४

राजकुमार विलियम और राजकुमारी केट मिडलटन दोबारा माता पिता बनने वाले हैं. शाही परिवार में एक और नन्हे मेहमान आने की खबर से पूरे ब्रिटेन में खुशी का माहौल है.

https://p.dw.com/p/1D8sS
Prinz George mit seinen Eltern 02.07.2014 London
तस्वीर: Reuters

प्रिंस जॉर्ज के पैदा होने के 14 महीने के भीतर ही राजकुमारी केट मिडलटन दोबारा गर्भवती हैं. शाही परिवार से जुड़े एक प्रवक्ता ने कहा ड्यूक और डचेस ऑफ कैम्ब्रिज बहुत खुश हैं और राजकुमार विलियम की दादी बहुत प्रसन्न हैं.

32 वर्षीय केट को उल्टियां हो रही हैं और गर्भावस्था के दौरान होने वाली दिक्कतों से वह पीड़ित हैं. लंदन के केनसिंग्टन महल में डॉक्टर फिलहाल उनका इलाज कर रहे हैं. ऑक्सफोर्ड में सोमवार को राजकुमार और राजकुमारी एक आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से राजकुमारी ने कार्यक्रम में न जाने का फैसला किया. राजकुमार विलियम अकेले ही इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

महल की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "ड्यूक और डचेस ऑफ कैम्ब्रिज को यह घोषणा करते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि डचेस ऑफ कैम्ब्रिज दूसरी बार गर्भवती हैं. महारानी और दोनों परिवार के सदस्य इस खबर से बेहद खुश हैं.''

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन दंपति को बधाई देने वालों में से पहले शख्स बने. उनका कहना है कि वे इस खबर से काफी प्रसन्न हैं.

जॉर्ज की पैदाइश के समय दुनिया भर का मीडिया शाही दंपति को लेकर काफी उत्साहित थी. प्रिंस जॉर्ज जब भी किसी सार्वजनिक जगह पर अपने माता पिता के साथ नजर आते हैं मीडिया उनको हाथों हाथ लेती है. वैनिटी फेयर के कवर पेज पर भी प्रिंस जॉर्ज आ चुके हैं. इस साल की शुरुआत से ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि प्रिंस विलियम और राजकुमारी मिडल्टन गर्भावस्था को लेकर घोषणा करेंगे.

एए/एएम (एपी, एएफपी)