1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शानदार खिलाड़ी हैं मोर्गन: तेंदुलकर

१८ जून २०१०

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को पीटने के बाद एशेज सीरीज में भी इंग्लैंड का दावा ज्यादा मजबूत लगता है. सचिन ने इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज इयन मोर्गन की भी जमकर तारीफ की है.

https://p.dw.com/p/Nu5I
शानदार खिलाड़ी मॉर्गनतस्वीर: AP

क्रिकेट जगत के महानतम खिलाड़ी के मुंह से अपनी तारीफ सुनने के बाद मोर्गन खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने कहा, ''सचिन तेंदुलकर जैसी महान शख्सियत के व्यक्ति के मुंह से ऐसी बातें थोड़ी अजीब सी लगती हैं. उन्होंने मेरे नाम का जिक्र किया, ईमानदारी से कहूं तो एक एक अद्भुत एहसास है.''

Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकरतस्वीर: UNI

24 साल के मोर्गन अब एशेज सीरीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं. उनका मानना है कि आईपीएल में खेलने से उन्होंने काफी कुछ सीखा है. उन्होंने कहा, ''इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में मैंने काफी कुछ सीखा. मेरी बैंगलोर टीम में राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस थे. उन्हें मैच की तैयारी करते देखना और मैच के दौरान देखना एक शिक्षा की तरह था.''

सचिन का कहना है कि इस साल सर्दियों में होने वाली एशेज सीरीज में इंग्लैंड के जीतने के आसार ज्यादा है. मास्टर ब्लास्टर के मुताबिक इंग्लैंड की टीम के लिए मोर्गन अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. इंग्लैंड में एक समारोह के दौरान खेल प्रेमियों और क्रिकेट अधिकारियों के सवालों का जवाब देते हुए सचिन ने कहा, ''मैंने मोर्गन को एक ऐसे दृढ़ खिलाड़ी के रूप मे देखा है जो खेल को बड़ी आसानी से काबू में कर सकता है. अब तक मैंने उन्हें टी-20 और वनडे में ही देखा है पर सबसे अहम खेल पर उनकी पकड़ है.''

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एम गोपालकृष्णन