1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में भर्ती क्लूनी

१ सितम्बर २०१४

हॉलीवुड के मशहूर फिल्मस्टार जॉर्ज क्लूनी लंबे समय से जारी पीठ दर्द से परेशान हैं. कई क्लीनिकों में इलाज के बाद वह जर्मनी के एक छोटे से शहर सोलिंगन के क्लीनिक में इलाज करवाने पहुंचे.

https://p.dw.com/p/1D4gl
तस्वीर: picture-alliance/dpa

सोलिंगन सिटी क्लीनिक के मैनेजर हैरमन योसेफ बोएकमन ने बताया कि क्लूनी न्यूरोसर्जरी विभाग में जांच के लिए गए थे. लंबे समय से वह इस पीठ दर्द से परेशान हैं. 53 साल के क्लूनी की जांच कई घंटे चली. स्थानीय अखबार सोलिंगन टागेसब्लाट ने यह खबर दी है. ऐसा नहीं है कि जॉर्ज क्लूनी का पीठ दर्द कोई रहस्य या गोपनीय खबर हो, उन्होंने खुद भी सार्वजनिक तौर पर कहा था कि वह काफी समय से पीठ दर्द से जूझ रहे हैं और इसका इलाज करवा रहे हैं. अमेरिकी टीवी चैनल सीबीएस में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि कई बार दर्द इतना होता है कि वह सो भी नहीं पाते. हॉलीवुड रिपोर्टर को उन्होंने अपनी शराब की लत के बारे में भी बताया था.

2005 में आई फिल्म सिरियानी की शूटिंग के दौरान हुई एक दुर्घटना के बाद क्लूनी को यह दर्द शुरू हुआ. उन्हें बहुत ज्यादा दर्द निवारक गोलियां लेनी पड़ीं, इससे दर्द कुछ समय के लिए सहन करने लायक हुआ लेकिन अभी तक वह खत्म नहीं हुआ है.

George Clooney, Amal Alamuddin
तस्वीर: picture-alliance/dpa

खबरें हैं कि क्लूनी सितंबर में इटली में शादी करने वाले हैं. लंदन की वकील अमाल अलामुद्दीन से उन्होंने सगाई की है. क्लूनी और अलामुद्दीन की सगाई की खबर अप्रैल में आई थी. उन्होंने अगस्त के महीने में कानूनी नोटिस दिया था कि वह इटली में शादी करना चाहते हैं. 35 पाउंड प्रतिव्यक्ति की फीस वाला यह नोटिस अगस्त में 16 दिन के लिए लगाया गया. दो बार ऑस्कर जीतने वाले क्लूनी ने पहली शादी टेलिय बॉलसम के साथ की थी. लेकिन 1993 में उनसे तलाक के बाद क्लूनी हॉलीवुड के सबसे पसंदीदा बैचलर थे. अगस्त के नोटिस की तस्वीर डेली मिरर नाम के अखबार ने छापी थी. इसमें देखा जा सकता था कि 37 साल की अलामुद्दीन का पेशा बैरिस्टर लिखा गया है और स्टेटस सिंगल.

एएम/आईबी (डीपीए, एएफपी)