1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेंबली स्टेडियम में रॉकस्टार मोदी

१३ नवम्बर २०१५

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात की. अपनी यूके यात्रा के दूसरे दिन वेंबली स्टेडियम में मोदी 60 से 70 हजार लोगों को संबोधित करेंगे.

https://p.dw.com/p/1H5KN
तस्वीर: Reuters/J. Brady

पीएम मोदी महारानी से मिलने एक जागुआर कार में पहुंचे. जागुआर एक ब्रिटिश कार ब्रांड है जिसे भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स ने खरीद लिया था. भारतीय प्रधानमंत्री ने शाहीर परिवार के साथ प्राइवेट लंच किया. दौरे के पहले दिन मोदी ने ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन के साथ मुलाकात की और ब्रिटिश संसद को संबोधित किया.

शुक्रवार शाम वेंबली स्टेडियम में मोदी को देखने पहुंचने वाल लोगों की संख्या 60 से 70 हजार के बीच होने का अनुमान है. इनमें से ज्यादातर ब्रिटेन में रहने वाले करीब 15 लाख ब्रिटिश भारतीय समुदाय के लोग होंगे. करीब चार घंटों तक चलने वाले 'यूके वेलकम्स मोदी' इवेंट की तैयारियां बहुत बड़े स्तर पर की गई हैं.

भारत के कुछ अल्पसंख्यक समुदायों का प्रतिनिधित्व करते कई सिख, मुसलमान और मानवाधिकार समूहों के लोग मोदी के प्रति विरोध जता रहे हैं. हिंदू राष्ट्रवादी नेता मोदी पर भारत में फैलते धार्मिक भेदभाव, हिंसा और घृणा को रोकने के लिए पर्याप्त कदम ना उठाने के आरोप लगते रहे हैं. प्रदर्शकारियों में नेपाल-भारत सीमा पर हुई नाकाबंदी के प्रति गुस्सा जताने वाला नेपाली समुदाय भी शामिल है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आवास के बाहर कम से कम 500 लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इनमें से ज्याजातर लोग सिख समुदाय के थे. मोदी की यात्रा शुरु होने के पहले प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी समेत साहित्य जगत से जु़ड़े करीब 200 विशिष्ट लोगों ने भारत में "बढ़ती असहिष्णुता के माहौल" पर चिंता जताते हुए उनके नाम एक खुला पत्र जारी किया था. गुरुवार को कैमरन ने साथ प्रेस कांफ्रेंस में मोदी ने कहा था कि गांधी की धरती पर असहिष्णुता स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि "हम ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकते." और "कड़ी कार्रवाई करते हैं."

आरआर/एमजे (एपी)