1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"वी लव यू ब्रिटेन"

ओएसजे/वीके (एएफपी)३ जून २०१६

इनकार और इकरार के लंबे दौर के बाद अब वह घड़ी करीब आ गई है, जब तलाक पर बात होगी. ब्रिटेन तय करेगा कि उसे यूरोपीय संघ के साथ रहना है या नहीं. ब्रिटेन को एक प्रेम पत्र के जरिये रिझाने की कोशिश हो रही है.

https://p.dw.com/p/1Izxr
तस्वीर: picture alliance/Klaus Ohlenschläger

यूरोप की 140 मशहूर हस्तियों ने एक प्रेम पत्र पर दस्तखत किये हैं. यह प्रेम पत्र ब्रिटेन के लोगों के लिए है. प्यार भरे खत में लिखा गया है, "प्यारे ब्रिटेनवासियो, यह सिर्फ एक संधि नहीं है जो हमें तुम्हारे देश से जोड़ती है, बल्कि आदर और स्नेह भी हमें जोड़ता है. हम सबको उम्मीद है कि आप लोग इसे जारी रखने के लिए वोट करेंगे."

इस खत में इंग्लैंड के मशहूर फुटबॉल क्लब आर्सेनल के मैनेजर आर्सेने वेंहगर और फ्रेंच अमेरिकी अभिनेत्री जूली डेल्पी समेत रेस्तरां मालिक रेमों ब्लां व सुपर मॉडल इसाबेला रोसेलिनी ने भी हस्ताक्षर किये हैं.

प्रेम पत्र में आगे कहा गया है, "यह आपका फैसला है और हम इसे स्वीकार करेंगे. हालांकि जिन लोगों ने अभी यह तय नहीं किया है कि वे इस पक्ष में वोट डालेंगे, उनसे हम यह कहना चाहते हैं कि हम यूरोपीय संघ में यूनाइटेड किंगडम की भूमिका की खूब सराहना करते हैं." ओपियन पोल वट थिंक्स यूके पोल के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम के 51 फीसदी लोग यूरोपीय संघ में रहने के पक्ष में हैं, जबकि 49 फीसदी ईयू से तलाक चाहते हैं.

Großbritannien West Yorkshire Protest zu Brexit
ब्रेक्जिट पक्ष और विरोध में अभियानतस्वीर: picture-alliance/Zuma Press/B. Stevens

चुनाव प्रचार में जनमत संग्रह का वादा करने वाले ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन अब देशवासियों से अपील कर रहे हैं कि वे यूरोपीय संघ के समर्थन में वोट डालें. जनमत संग्रह 23 जून को होगा.

अगर जनता यूरोपीय संघ के अलग होने का फैसला करती है तो ग्रेट ब्रिटेन का टूटना तय है. स्कॉटलैंड पहले ही कह चुका है कि वह यूरोपीय संघ में बना रहेगा. इसके लिए स्कॉटलैंड ब्रिटेन से अलग भी हो सकता है. बीते साल स्कॉटलैंड में ब्रिटेन से अलग होने के लिए जनमत संग्रह हुआ था, जो नाकाम रहा. लेकिन यूरोपीय संघ के मसले पर स्कॉटलैंड का टूटना करीब करीब तय है.

यूके, इंग्लैंड, ब्रिटेन का अंतर

यूके का पूरा नाम असल में यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन ऐंड नॉर्दन आयरलैंड है. यह एक संघीय देश है. इसमें उत्तरी आयरलैंड, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स के स्वायत्त प्रांत शामिल हैं. वहीं ग्रेट ब्रिटेन में इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड आते हैं. इंग्लैंड की राजधानी लंदन है, स्कॉटलैंड की एडिनबरा और वेल्स की राजधानी कार्डिफ है. यही वजह है कि इंग्लैंड की फुटबॉल या क्रिकेट टीम में सिर्फ इंग्लैंड के खिलाड़ी होते हैं.