1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीनस विलियम्स और किम क्लायस्टर्स विंब्लडन से बाहर

२९ जून २०१०

अमेरिका की वीनस विलियम्स और बैलजियम की किम क्लायस्टर्स विंब्लडन में हो रहे दुनिया के सबसे मशहूर टेनिस टर्नामेंट से बाहर हो गईं. पांच बार विंब्लडन ग्रैंड स्लैम जीत चुकी विलियम्स 6-2 और 6-3 के साथ स्पष्ट रूप से हारीं.

https://p.dw.com/p/O64c
बाई-बाई वीनसतस्वीर: AP

वीनस विलियम्स को हराने वाली बुलगैरिया की 23 साल की त्स्वेताना पिरोंकोवा क्वाटरफाईनल में अपनी जीत को लंबे समय तक समझ ही नहीं पा रहीं थी. उन्होने कहा कि उन्हे यह एक सपना जैसा लग रहा है. 'मैने बहुत अच्छा खेला. लेकिन मुझे यह भी लगा कि आज मै जीत सकती हूं. और इसलिए मैंने इस लक्ष्य को हर हालत में पूरा करने की कोशिश की.' यह 2006 के बाद यह पहला साल है जब वीनस विल्लियम्स अपने सबसे पसंदीदा टुर्नामेंट में फाईनल तक नहीं पहुंची है. दुनिया की लंबे समय तक नंबर वन रही 30 साल की वीनस विल्लियम्स इस वक्त विश्व रैंकिंग में नंबर 2 पर हैं.

27 साल की किम क्लायस्टर्स पिछले साल मां बनने के बाद टेनिस की दुनिया में धमाके के साथ लौटी थीं. उनको भी विंब्लडन की घास पर निराशा झेलनी पडी. अपने क्वॉटरफाईनल मैच में वह तीन सैट में विश्व रैंकिंग में 21 वे स्थान पर गिनी जाने वाली रूस की वेरा त्सोनारेवा से 3-6, 6-4 और 6-2 से हारीं. अपनी हार के बाद क्लायस्टर्स ने कहा कि वह विंब्लडन की इज़्जत करती हैं. लेकिन वह घास पर खेलते हुए इतना अच्छा नहीं महसूस करतीं हैं जितना की अमेरिकी ओपन या औस्ट्रेलियन ओपन के हार्ड कोर्ट पर. क्लाय्सर्टर्स भी दुनिया की लंबे समय तक नंबर वन रहीं है और दो बार अमेरिकी ओपन जीत चुकी हैं. लेकिन विंब्लडन में उनका प्रदर्शन हमेशा इतना अच्छा नहीं रहा है. ऐसा लगता है कि टेनिस की दुनिया में त्स्वेताना पिरोंकोवा और रूस की वेरा त्सोनारेवा के साथ कुछ नए सितारे उभर रहे हैं.

Kim Clijsters US Open Tennis Trophäe
अमेरिकी ओपन जीतने के बाद क्लायस्टर्सतस्वीर: AP

रिपोर्ट: प्रिया एसेलबॉर्न

संपादन: उज्जवल भट्टाचार्य