1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीनस का रफ्तार रिकॉर्ड नामंजूर

Priya Esselborn२७ सितम्बर २०१३

टेनिस स्टार वीनस विलियम्स ने 209 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सर्विस करने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया, लेकिन उसे माना नहीं क्योंकि उसे सही उपकरणों से नहीं नापा गया था. पुरुषों का रिकॉर्ड 263 किलोमीटर प्रति घंटा है.

https://p.dw.com/p/19pTM
तस्वीर: Getty Images

33 साल की वीनस विलियम्स ने गुरुवार को टोक्यो में चल रहे पैन पेसिफिक ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में कनाडा की यूजीनी बुशार्ड के खिलाफ 6-3, 6-7, 6-3 की जीत के दौरान रॉकेट जैसी तेजी के साथ सर्व किया. दुर्भाग्य यह रहा कि टोक्यो में आईडीएस रडार नहीं तैनात हैं जिनका इस्तेमाल विश्व टेनिस संघ सर्विस की रफ्तार मापने के लिए करता है. इसकी वजह से वीनस विलियम्स 2007 में यूएस ओपन के दौरान बनाया गया 207.6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाईं. यह अभी भी महिलाओं के वर्ग में सर्वकालिक तेज रफ्तार है.

सात बार सिंगल का ग्रैंड स्लैम जीतने वाली वीनस ने स्वीकार किया कि उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ जब उन्होंने कोर्ट के बगल में रखी स्पीडोमीटर पर 209 किलोमीटर की रफ्तार देखी. "मैंने उसे देखा, मैं हतप्रभ रह गई, क्या ये सच है? तो मैं नहीं जानती कि क्या वह सच था." विलियम ने डब्ल्यूटीए से कहा, "मैं जानती हूं कि मैं अपनी चोट से वापसी के बाद इस टूर्नामेंट में तेज सर्विस करती रही हूं. मैं यूएस ओपन और इस गर्मियों में इतना हार्ड सर्व नहीं कर पा रही थी." उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छा लग रहा है, लेकिन पता नहीं कि यह उतना तेज था.

Venus und Serena Williams
बहन सेरेना के साथतस्वीर: AP

रफ्तार को सही मापना बहुत ही मुश्किल काम है क्योंकि जहां आईडीएस उपकरण नहीं है वहां टूर्नामेंट में इस्तेमाल किया जाने वाला उपकरण कम भरोसेमंद साबित हुआ है. वीनस विलियम्स ने महिला एकल में अपने करियर की 44 जीतों में अंतिम जीत पिछले अक्टूबर में लक्जेमबुर्ग ओपन में हासिल की थी. इससे पहले 2011 में उन्हें ऑटो इम्यून डिसऑर्डर का मरीज पाया गया था. वापसी के बाद उन्होंने जापान में अपने उस फॉर्म की झलक दिखाई है, जिसने उन्हें 2000 से 2008 के बीच पांच बार विंबलडन टाइटल दिलवाया.

19 साल की बुशार्ड के खिलाफ तीन घंटे के मैच के बाद विलियम्स ने कहा, "मैं हैरान हूं कि मैं ये मैच खेल रही हूं. ये बस इरादा, जोश और तमन्ना है." वीनस विलियम्स ने रिटायर करने की संभावना से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि वे इतनी आसानी से हार नहीं मानेंगी. सबसे तेज रफ्तार सर्विस का पुरुषों का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के सैम ग्रोथ ने 263 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ पिछले साल दक्षिण कोरिया में बनाया.

एमजे/एनआर (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी