1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: रोल बदल गया तो क्या करेंगे

समरा फातिमा (यूट्यूब)१ दिसम्बर २०१५

यह वीडियो ना सिर्फ हमें हमारी अपनी हरकतों से रूबरू कराता है और हमारी आंखें खोलता है बल्कि हंसाता भी है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसा हो अगर पृथ्वी हमारे साथ वही करे जो हम उसके साथ करते हैं.

https://p.dw.com/p/1HF9U
Erde am Abgrund Symbolbild
तस्वीर: Fotolia/Matthias Haas

इससे पहले कि आपने पृथ्वी पर अभी अभी जो कूड़ा फेंका है वह पृथ्वी आपके सिर पर पलट दे, उसे उठा लीजिए. घबराइये नहीं ऐसा हो नहीं रहा, कुछ ऐसे ही शुरुआत होती है इस वीडियो की. मनुष्य के हाथों पृथ्वी को पहुंच रहे नुकसान को समझाने के लिए इस वीडियो में कॉमेडी का सहारा लिया गया है. यह वीडियो कॉमेडी ग्रुप गार्लिक जैकसन ने बनाया है.

रिसर्चर लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि अगर पृथ्वी की तरफ हमने अपना रवैया नहीं बदला और यूं ही गैरजिम्मेदाराना व्यवहार करते रहे तो बहुत जल्द हमें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. जगह जगह कूड़ा कचरा फेंकना, पानी को प्रदूषित किया जाना, वाहनों और फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं और पेड़ों का काटा जाना मनुष्य के आने वाले दिनों के लिए खतरनाक है. वीडियो में किसी विशेष इलाके की बात नहीं की गई है, बल्कि दुनिया भर में जारी इंसानी लापरवाही को उजागर किया गया है.