1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: मौत के बाद उड़ने वाले जानवर

२ जनवरी २०१७

क्या मरे हुए जानवर उड़ सकते हैं. तकनीक कहती हैं, हां, उड़ सकते हैं और आपको हैरान कर सकते हैं.

https://p.dw.com/p/2V8Cb
Schweiz Katzen Drone Cat Drone
तस्वीर: picture alliance/dpa/A. D. Valle

हॉलैंड के बार्ट यानसेन को अपनी पालतू बिल्ली से बहुत प्यार था. बिल्ली का नाम उन्होंने ऑरविल रखा था. एक दिन बिल्ली कार की चपेट में आ गई और बच न सकी. बिल्ली की मौत से बार्ट बड़े परेशान हुए. वो ऑरविल को अपने साथ ही रखना चाहते थे. कलाकार बार्ट ने अपने इंजीनियर दोस्त से संपर्क किया और बिल्ली के शव को ड्रोन में बदलने की ठानी.

ऑरविल की खाल उतारी गई और उसके शरीर के भीतर अंगों की जगह ड्रोन फिट किया गया. बार्ट के मुताबिक इस तरह उन्होंने ऑरविल को श्रद्धाजंलि दी. उनके इस आइडिया को लोगों ने भी खूब पंसद किया.

लोगों की दिलचस्पी देखते हुए बार्ट और उनके दोस्त ने एक कंपनी ही खोल दी. बार्ट की कॉप्टर कंपनी अब पालतू जानवरों की मौत के बाद उन्हें ड्रोन में बदल देती है.