1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: पिता के जुड़वां को देख भौचक्का

समरा फातिमा१२ फ़रवरी २०१६

सोलह महीने का बच्चा भला जुड़वां का मतलब क्या जाने. वह समझ नहीं पाता कि वह जिसकी गोद में है वह पिता हैं या जो उसके सामने खड़े हैं उसे उनकी तरफ लपकना चाहिए.

https://p.dw.com/p/1HuUv
Symbolbild Vater Kind Sprache lernen sprechen lernen
तस्वीर: Fotolia/athomass

बच्चे की मोहक अदाओं ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया. वीडियो को 1.8 करोड़ बार देखा जा चुका है और तीन लाख से ज्यादा शेयर मिले हैं. गिनती जारी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बच्चा दोनों को ही अपना पिता समझ कर डा-डा कहकर पुकार रहा है.

बच्चे के पिता स्टीफेन रतपोजानकुल ने यह वीडियो बनाया और फेसबुक पर अपलोड किया. पिता के हूबहू दिखने वाले जुड़वां भाई मिषेल को सामने देख बच्चा समझ नहीं पाता कि अगर उसके पिता उसके सामने खड़े हैं तो वह कौन हैं जो उसे गोद में उठाए हैं. और इस तरह बार बार उसे गोद बदलते देखा जा सकता है.

एक समय पर आकर स्टीफेन मिषेल का चश्मा उतार देते हैं. बच्चा फिर समझता है कि मिषेल ही उसके पिता हैं और उनकी तरफ लपकता है. लेकिन जब स्टीफेन अपना भी चश्मा उतार देते हैं तो रीद भौचक्का रह जाता है.