1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: जहाज पर ऐसे चढ़ते हैं समुद्री लुटेरे

१९ जुलाई २०१६

समुद्री लुटेरों के किस्से हमने बहुत सुने हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि समंदर के ये डाकू बड़े जहाज को अपने काबू में कैसे करते हैं?

https://p.dw.com/p/1JRGv
Somalia Piraterie
तस्वीर: picture-alliance/AP

सितंबर अक्टूबर में सोमालिया के आस पास मौसम सुहाना हो जाता है. नीला हिंद महासागर भी शांत हो रहता है. लेकिन आबोहवा में इस सकून का मतलब यह नहीं है कि सब ठीक है. बड़े जहाजों के लिए यह समय बेहद अशांति से भरा होता है.

अच्छे मौसम के कारण सोमालिया के समुद्री लुटेरे समंदर में निकल पड़ते हैं. अपनी मोटरबोटों के जरिये वे किसी बड़े व्यावसायिक जहाज को निशाना बनाते हैं. लुटेरे तेजी से जहाज की तरफ बढ़ते हैं. धीमे धीमे आगे बढ़ते समुद्री जहाज के पास वहां से भागने का कोई मौका नहीं होता.

अगर जहाज में कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं है तो लूट पक्की हो जाती है. कुछ ही मिनटों के भीतर लुटेरे जहाज पर चढ़ जाते हैं. फिर हथियारों के बल पर वो जहाज को अपने नियंत्रण में कर लेते हैं. कप्तान और सहायक कप्तान इस दौरान लाचार से हो जाते हैं.

लूट की दर्जनों वारदातों के बाद अब कई शिपिंग कंपनियां जहाजों पर प्राइवेट गार्ड तैनात करती हैं. लेकिन यह कानूनी मुश्किल भी खड़ी कर सकता है. दूसरा देश हथियार रखने के आरोप में जहाज के चालक दल को गिरफ्तार भी कर सकता है. हालांकि बीते कुछ सालों में प्राइवेट गार्ड्स को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक सहमति सी बनी है. अलग अलग देशों की नौसेनाओं के संयुक्त अभियान के चलते भी समुद्री लूट की घटनाएं कम हुई हैं.