1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: चलो पानी डाल दो

१५ जुलाई २०१६

कार का पिचका हुआ बम्पर आंखों खटकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे घर पर ही एक जुगाड़ से दुरुस्त किया जा सकता है?

https://p.dw.com/p/1JPKk
तस्वीर: picture-alliance/R. Fellens

सड़क पर गाड़ी चलेगी तो कभी कभार लगेगी ही. भारत में यह बड़ा आम जुमला है. छोटे बड़े शहरों के घिचर पिचर वाले ट्रैफिक में गाड़ी हल्की फुल्की इधर उधर टच हो ही जाती है. अगर खुद से न हो तो कोई दूसरा आकर अभिनंदन कर देता है. गाड़ियों पर लगे स्क्रेच और पिचके हुए बम्पर इसकी गवाही भी देते हैं.

लेकिन इस ट्रिक के जरिए कोई भी प्लास्टिक के पिचके हुए बम्पर को ठीक कर सकता है. इसके लिए जरूरत है एक भगौना गर्म पानी की. बेहद गर्म पानी को सावधानी से पिचके हुए बम्पर पर धीरे धीरे उड़ेलिये. पानी तब तक डालें जब तक पिचका हुआ हिस्सा पानी के बराबर गर्म न हो जाए. इसके बाद बम्पर पर उल्टी तरफ से जोर लगाएं. गर्मी के चलते नरम हुआ प्लास्टिक इस जोर से पुराने आकार में आने लगेगा.

लेकिन ऐसा करते वक्त सावधानी बरते. ख्याल रखें कि आस पास छोटा बच्चा या कोई जानवर न हो. आप खुद भी जूते पहने और दस्तानों का प्रयोग करें.