1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: कुछ ऐसी होगी वो प्रलयकारी टक्कर

२० जुलाई २०१६

अमेरिकी अतंरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक अप्रैल 2036 में धरती महफूज रहेगी. अब तक एक विशाल पिंड के धरती से टकराने की आशंका जताई जा रही थी.

https://p.dw.com/p/1JSbp
तस्वीर: picture alliance/dpa

नासा के वैज्ञानिकों ने दूरबीनों और कंप्यूटरों से जुटाए नए डाटा के आकलन के बाद यह दावा किया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक एपोफिस पिंड के पृथ्वी से टकराने की संभावनाएं बहुत कम है. लेकिन यह धरती के बेहद करीब से जरूर गुजरेगा.

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 20 साल बाद एपोफिस पिंड धरती से 31,300 किलोमीटर दूर होगा. नासा के मुताबिक नई दूरबीनों के जरिये बेहतर तस्वीरें मिली हैं, जिनके आधार पर यह दावा किया जा रहा है.

हालांकि भविष्य में ऐसी टक्करों का खतरा बना रहेगा. इंसान को ऐसी घटनाओं का पहले पता चल तो जाएगा, लेकिन वो बेबस होगा. कई वैज्ञानिकों से बात करने के बाद डिस्कवरी चैनल ने ऐसी एक टक्कर का सिम्युलेशन तैयार किया है.

ऐसी ही टक्कर 4 अरब साल पहले भी हुई थी. भारत में फूटे ज्वालामुखी और उसके लाखों साल बाद मेक्सिको से टकराये एक पिंड के बाद पृथ्वी से ज्यादातर जीव खत्म हो गए थे.