1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: किंग ऑफ लैटिन म्यूजिक का जादू

१९ मई २०१७

सात अरब की आबादी वाली दुनिया इस गाने को दो अरब बार देख चुकी है. भाषा और सीमाओं की बेड़ियां तोड़ने वाले इस गीत का आनंद आप भी लीजिए.

https://p.dw.com/p/2dEiH
CD-Cover Enrique by Iglesias, Enrique
तस्वीर: Interscope Records

 

गिटार की मदमस्त करती धुन, उस पर ड्रंम की थपकियां और उनके ऊपर बहते शब्द. ऐसा करना नामुमकिन नहीं है, लेकिन ऐसा करते हुए संगीत की पराकाष्ठा को छू जाना, ये विरले की कर पाते हैं. और शायद इसी वजह से एनरिके ग्लेसियास को "किंग ऑफ लैटिन" म्यूजिक कहा जाता है.

उनके ज्यादातर गाने स्पैनिश भाषा में होते हैं, लेकिन उसके पीछे छुपी धुन इतनी मादक होती है कि दुनिया भर के लोगों को शब्दों के पार अहसास की सीमा में खींच ले जाती है.


आठ मई 1975 को स्पेन की राजधानी मैड्रिड में पैदा हुए एनरिके ग्लेसियास आज दुनिया के सबसे पसंदीदा गायकों में गिने जाते हैं. उनके पिता भी गायक थे. लेकिन एनरिके ने अपने म्यूजिक करियर की शुरूआत एनरिके मार्टिनेज नाम से की. वह नहीं चाहते थे कि पिता के नाम के चलते लोग उन्हें लोग पहचानें. काफी समय तक लोगों को यह लगता था कि एनरिके मार्टिनेज दक्षिण अमेरिकी देश ग्वाटेमाला का कोई गायक है.

1995 में उनके करियर को बड़ी कामयाबी मिली. उनके पहले रिकॉर्ड की हफ्ते भर में पांच लाख कॉपियां बिकीं. इसके बाद तो एनरिके दुनिया को अपने संगीत से मोहते चले गए. अप्रैल 2014 में उनका गाना बायलांडो आया. और दो साल के भीतर यह यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया स्पैनिश गीत बन गया.

(यूट्यूब अरबपति)