1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: कर्मचारियों को सरेआम डंडे

२१ जून २०१६

खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को स्टेज पर बुलाया और सरेआम उनके नितंबों पर डंडा मारा. यह वीडियो सामने आने के बाद चीन में आक्रोश है.

https://p.dw.com/p/1JAWk
तस्वीर: Andy Wong

यह वीडियो उत्तरी चीन के चंगेजी बैंक की मीटिंग का है. चीन के अखबार पीपल्स डेली ने सबसे पहले यह वीडियो दिखाया. वीडियो में एक शख्स आठ कर्मचारियों से पूछ रहा है कि उन्होंने ट्रेनिंग में बेहतर प्रदर्शन क्यों नहीं किया.

थोड़ी देर बाद हाथ में डंडा लिये शख्स ने आठ कर्मचारियों से कहा कि वे अपने नितंब तैयार रखें. और फिर एक के बाद एक उनके नितंबों पर डंडा मारा. ऐसा चार बार किया गया. एक महिला तो चीख भी पड़ी लेकिन फिर भी डंडा मारने वाले का दिल नहीं पसीजा. इस तरह कर्मचारियों को स्टेज पर खड़ा कर उनका सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया.

यह वीडियो सामने आने के बाद पूरे चीन में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया पर लोगों बैंक की जमकर आलोचना की. चीन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट वाइबो पर एक यूजर ने लिखा, "मैंने पहली बार जब यह वीडियो देखा तो लगा कि बैंक इस तरह सुर्खियां बटोरना चाह रहा है, मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि यह असली वाकया है. यह दुखद है और इसे देखना वीभत्स है. नेतृत्व के मूल्य कहां हैं?"

बीजिंग टाइम्स के मुताबिक दो बैंक अधिकारियों को निलंबित किया गया है.