1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: उत्तर कोरियाई मिसाइलों ने "व्हाइट हाउस पर हमला" किया

२८ अप्रैल २०१७

उत्तर कोरिया ने एक प्रोपेगैंडा वीडियो जारी किया है जिसमें व्हाइट हाउस और अमेरिकी विमान वाहक पोतों को लपटों में जलते दिखाया गया है. यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है.

https://p.dw.com/p/2c31F
Nordkorea provoziert mit weiterem Raketentest
उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु परीक्षणों से क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा हैतस्वीर: Getty Images/AFP/Str.

दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक यह वीडियो उत्तर कोरिया की प्रोपेगैंडा वेबसाइट मीअरी पर पोस्ट किया गया है. लगभग ढाई मिनट के इस वीडियो में उत्तर कोरिया की सैन्य परेड की फुटेज को इस्तेमामल किया गया है. इसमें मिसाइलों को हमले के लिए तैयार होते हुए दिखाया गया है. और इसके तुरंत बाद व्हाइट हाउस समेत कई अमेरिकी ठिकानों पर निशाना साधते हुए दिखाया गया है जिससे अमेरिका को निशाना बनाए जाने का अहसास दिया गया है. वीडियो देखिए.

वीडियो अमेरिका पर मिसाइल हमले के साथ खत्म होता है और यह कैप्शन दिखाया जाता है, "यह वह पल है जब (दुश्मन) हमला करता और भड़काता है." उत्तर कोरिया में मीडिया पर पूरी तरह कम्युनिस्ट सरकार का कब्जा है. वहां अकसर इस तरह के प्रोपेगैंडा वाले वीडियो जारी किए जाते हैं जिनका मकसद लोगों की नजर में अमेरिका की गलत छवि पेश करना है. इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो जारी हो चुके हैं जिनका कहना है कि अमेरिका में गरीबी और भुखमरी है और लोगों को बेहद मुश्किल हालात में रहना पड़ता है.

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच हाल के महीनों में तनाव बढ़ा है. दोनों ही पक्ष बड़े सैन्य अभ्यास कर रहे हैं. अमेरिका और उसके सहयोगी जहां उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल परीक्षणों को लेकर परेशान हैं, वहीं उत्तर कोरिया को क्षेत्र में बढ़ती अमेरिकी सैन्य तैनाती से खतरा महसूस हो रहा है.

एके/ओएसजे