1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विश्व कप के लिए जर्मन टीम घोषित

७ मई २०१०

जर्मन फ़ुटबॉल टीम के ट्रेनर योआखिम लोएव ने दक्षिण अफ़्रीका में विश्व कप खेलने वाली अपनी टीम की घोषणा कर दी है. टीम में बायर्न म्यूनिख के सात खिलाड़ी हैं जिनमें गोलकीपर रेने आडलर की जगह शामिल हंस-यौर्ग बुट भी हैं.

https://p.dw.com/p/NG9b
तस्वीर: AP

योगी निकनेम वाले लोएव ने फिलहाल 27 सदस्यीय अंतरिम टीम की घोषणा की है जिसमें पहली बार टीम में शामिल हो रहे डिफ़ेंडर होल्गर बाडश्टूबर और हैम्बर्ग के डिफ़ेंडर डेनिस आओगो भी शामिल हैं. 11 जून से 11 जुलाई तक होने वाले टूर्नामेंट से पहले 1 जून तक टीम में खिलाड़ियों की संख्या घटाकर 23 कर दी जाएगी.

गोलकीपरों के दल में म्यूनिख के 35 वर्षीय बुट को बायर लेवरकूज़ेन के आडलर के जाने से जगह मिली है जिन्हें पसली का ऑपरेशन करवाना है. बुट तीन बार जर्मन टीम में शामिल रहे हैं लेकिन 2003 में उन्हें अंतिम बार टीम में शामिल किया गया था.

बायर्न म्यूनिख के सात खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. बुट और बाडश्टूबर के अलावा 20 वर्षीय थॉमस म्युलर, फ़िलिप लाम, मिडफ़ील्डर बाश्टियान श्वाइनश्टाइगर और स्ट्राइकर मीरोश्लाव क्लोज़े तथा मारियो गोमेज़ को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है. इनके अलावा टीम में 20 वर्षीय मिडफ़ील्डर टोनी क्रूस भी हैं जो इस समय बायर लेवरकूज़ेन के लिए खेल रहे हैं लेकिन अगले सीज़न से बायर्न म्यूनिख के लिए खेलेंगे.

Podolski zurück nach Köln
पोडोल्स्की पर नज़रेंतस्वीर: AP

मार्च में अर्जेंटीना के लिए खेलने वाले म्युलर और 21 वर्षीय बाडश्टूबर ने अपने पहले बुंडेसलीगा सीज़न में बायर्न में अपनी जगह बनाई है, और बायर्न को चैंपियंस लीग के फाइनल तक पहुंचाने में योगदान दिया है. बायर्न की टीम इस बार जर्मन कप फाइनल में भी पहुंची है और बुंडेसलीगा जीतने की भी संभावना है.

टीम की घोषणा करते हुए ट्रेनर योगी लोएव ने कहा, "हमने बुंडेसलीगा, जर्मन कप, यूरोप लीग और चैंपियंस लीग के 100 से अधिक मैच देखे हैं और लम्बे समय तक उनकी विश्लेषण किया है. हमें इन खिलाड़ियों में पूरा भरोसा है."

रेने आडलर के टीम छोड़ने के बाद सबकी नज़रें इस बात पर थीं कि टीम में पहला नम्बर किस गोलकीपर को मिलेगा. ट्रेनर लोएव ने यह नहीं बताया कि क्या बुट पहले स्थान के लिए अब शाल्के के मानुएल नौएयर और ब्रेमेन के टिम वीज़े को चुनौती देंगे.

अपेक्षा के अनुरूप मिडफ़ील्डर थॉमस हित्सेल्सपरगर को टीम में जगह नहीं मिली है. श्टुटगार्ट की टीम में अपनी जगह खोने के बाद वे इटली के लाज़ियो के लिए खेलने लगे हैं. लौएव ने कहा कि यह उनके लिए कठिन फ़ैसला था. वह बहुत बहुत निराश था.

नई टीम के 8 सदस्य 2006 में विश्व कप में खेलने वाली राष्ट्रीय टीम के सदस्य थे जिसने तीसरा स्थान हासिल किया था. मिषाएल बालाक, फ़िलिप लाम, क्लोज़े, श्वाइनश्टाइगर, पैर मैर्टेज़ाकर, आर्ने फ़्रीडरिष, मार्सेल यानसेन और लूकास पोडोल्स्की.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एस गौड़