1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विला के दोहरे गोल से स्पेन ने होंडुरास को हराया

२२ जून २०१०

यूरोपीय चैंपियन स्पेन ने फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल में होंडुरास को दो गोल से हरा कर टूर्नामेंट में वापसी कर ली है. स्टार स्ट्राइकर डेविड विला ने दोनों गोल किए. स्पेन के दूसरे दौर में जाने की उम्मीद बढ़ी.

https://p.dw.com/p/NzgU
तस्वीर: AP

फुटबॉल वर्ल्ड कप में होंडुरास को 2-0 से हराकर स्पेन विश्व कप में लौट आया है. सोमवार को ग्रुप एच के मैच में डेविड विला ने स्पेन के लिए दोनों गोल किए.

पिछले सप्ताह ओपनिंग मैच में स्विट्जरलैंड से 1-0 की हार के बाद स्पेन के कोच विन्सेटे डेल बॉस्क ने मैदान पर 4-2-2 का मजबूत चक्रव्यूह बनाया था जिसमें फर्नान्डो टोरेस और विला दो स्ट्राइकर थे.

Spanien - Honduras WM Fußball Weltmeisterschaft Flash-Galerie
तस्वीर: ap

बार बार ग़लती कर रही होंडुरास की टीम पर स्पेन ने अपना दबदबा शुरू से ही बना लिया. आठवें मिनट में विला ने पहला गोल करने की कोशिश की. लेकिन फिर 17 वें मिनट में विला ने इस टूर्नामेंट का शानदार गोल किया.

विला ने जीत के बाद कहा, "हमने आक्रामक खेल खेला, छोटे छोटे पास दिए और उन्हें 2-0 से हराया. लेकिन मैं अब भी सोचता हूं कि ये ग्रुप हमारे लिए मुश्किल है. चिली के साथ हमारा मैच है. इसलिए फुटबॉल विश्व कप का आगे का रास्ता अभी हमारे लिए लंबा है."

दो विजयी गोल करने वाले विला मैच में किस्मत वाले रहे कि रेफरी ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. टीवी रिप्ले में देखा गया कि विला ने होंडुरास के डिफेंडर एमिलियो इज़ागुरे को झापड़ मारा लेकिन रेफरी का ध्यान नहीं गया और विला बच गए.

Spanien - Honduras WM Fußball Weltmeisterschaft Flash-Galerie
तस्वीर: AP

सेकंड हाफ के बाद छठे मिनट में विला ने स्पेन के लिए दूसरा गोल किया. जेसूस नावास के कट पर बॉल लेते हुए विला ने गोल किया. इसके बाद विला के पास हैट ट्रिक करने का एक मौका था, जो वह भुना नहीं पाए.

शुक्रवार को चिली के साथ मैच जीतना स्पेन के लिए जरूरी है. तभी वो दूसरे दौर में जा सकता है. वहां स्पेन का मुकाबला ब्राज़ील या पुर्तगाल के साथ होगा. होंडुरास के लिए मामला थोड़ा मुश्किल है उन्हें न केवल स्विट्ज़रलैंड को शुक्रवार के मैच में हराना होगा बल्कि उम्मीद करनी होगी चिली स्पेन को हरा दे. होंडुरास के कोच राइनाल्डो रुएडा ने कहा, "हमने एक बहुत ही अच्छी टीम के साथ मैच खेला. उन्होंने पहले गोल से हमें चौंका दिया. मुझे लगता है कि प्रतिद्वंद्वी को काबू करने के लिए हमारी इच्छाशक्ति में कुछ कमी थी."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन