1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

विनोद खन्ना नहीं रहे

२७ अप्रैल २०१७

मशहूर बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना का 70 साल की आयु में निधन हो गया है. वह कैंसर से पीड़ित थे. गुरुवार को मुंबई के अस्पताल में उन्होंने जीवन को अलविदा कह दिया.

https://p.dw.com/p/2bzEz
Indien Bollywood Schauspieler Vinod Khanna
तस्वीर: Getty Images/AFP/STRDEL

बॉलीवुड एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर से सांसद विनोद खन्ना का इलाज कई दिनों से मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में चल रहा था. बीच में उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें वह बेहद कमजोर दिखाई पड़ रहे थे. इसके बाद उनके परिवार ने कहा कि वह इलाज से बेहतर हो रहे हैं. लेकिन गुरुवार को रूपहले पर्दे का यह गबरू अभिनेता दुनिया को अलविदा कह गया.

अपने फिल्मी करियर के दौरान विनोद खन्ना ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. 1968 में "मन का मीत" फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले विनोद खन्ना करीब पांच दशकों तक बॉलीवुड में सक्रिय रहे. शुरुआत में विलेन की भूमिका निभाने वाले विनोद बाद में मुख्यधारा के मजबूत कद काठी वाले हीरो बन गए.

Indien Bollywood Schauspieler Vinod Khanna
गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद भी थे विनोद खन्नातस्वीर: AFP/Getty Images

1980 के दशक में जब उनका करियर शिखर पर था, तभी उन्होंने सबको हैरान करते हुए अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी. वह ओशो के नाम से मशहूर आध्यात्मिक गुरु रजनीश के आश्रम में चले गए. पांच साल वहां रहने के बाद वह फिल्म इंडस्ट्री में लौटे लेकिन फिर उन्होंने बहुत ज्यादा काम नहीं किया. इसी दौरान विनोद खन्ना ने राजनीति में कदम रखा और पंजाब के गुरुदासपुर से वह कई बार बीजेपी के सांसद चुने गए.

रुपहले पर्दे पर वापसी करते हुए विनोद खन्ना ने सलमान खान के साथ दंबग में काम किया और 2015 में शाह रूखखान के साथ दिलवाले में. बीच बीच में फिल्मों में आकर गुम हो जाने वाले विनोद खन्ना इस बार पूरी तरह अंजान दुनिया में चले गए हैं, ऐसी दुनिया जहां से वह वापस नहीं लौटेंगे.

(मृत्यु का विज्ञान)

ओएसजे/एके (पीटीआई)