1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विद्रोही जर्मन रंगकर्मी की असामयिक मौत

२४ अगस्त २०१०

प्रसिद्ध जर्मन थियेटर डायरेक्टर क्रिश्टॉफ श्लिंगेनजीफ का सप्ताहांत को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह राजनीतिक मुद्दों को उग्र ढंग से उठाने के लिए मशहूर रहे. श्लिंगेनजीफ जनवरी 2008 से गले के कैंसर से पीड़ित थे.

https://p.dw.com/p/Ou35
श्लिंगेनजीफतस्वीर: AP

49 वर्षीय श्लिंगेनजीफ की मौत की खबर रूअर त्रिवार्षिक महोत्सव के आयोजकों ने दी. क्रिश्टॉफ श्लिंगेनजीफ बर्लिन के फोल्क्सबुइने थिएटर में काम करते थे और अपना ताजा प्रोडक्शन रूअर महोत्सव में पेश करने वाले थे. लेकिन उनकी बीमारी के कारण जुलाई में शो को रद्द कर दिया गया था.

क्रिश्टॉफ श्लिंगेनजीफ विद्रोही लेकिन जर्मन भाषी सांस्कृतिक परिदृश्य को नया विचार देने वाले रंगकर्मी माने जाते थे. उनकी रचनाएं, चाहे वह फिल्म रही हो, थिएटर या कोई और प्रोजेक्ट हो, रैडिकल राजनीतिक और सांस्कृतिक विचारों के कारण अकसर विवादों में घिरी रहती थी.

Flash-Galerie Christoph Schlingensief beim Protestbad gegen Helmut Kohl Arbeitsmarktpolitik
हेल्मुट कोल की नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शनतस्वीर: picture-alliance/dpa

उन्हें उनके उकसावेपूर्ण कार्रवाईयों के कारण जाना जाता है. उन्होंने अपने प्रोडक्शन "हैमलेट" में नवनाजीवादी स्किनहेड अभिनेताओं को कास्ट किया था, इस्राएल के पूर्व प्रधानमंत्री एरिएल शेरोन का पुतला जलाया और खुले आम एक पट्टी लेकर चले थे जिस पर लिखा था, "हेल्मुट कोल को मार दो."

विदेशी विरोधी माहौल के बीच विएना में उन्होंने एक टीवी शो किया जिसका नाम था - आउसलैंडर राउस या विदेशियों बाहर निकलो. बिग बॉस की तर्ज पर किए गए शो में कंटेनरों में असली शरणार्थी रहते थे. कंटेनर उन गाड़ियों जैसे दिखते थे जिन पर यहूदियों को यातना शिविरों में ले जाया गया था. दर्शकों को उम्मीदवारों को वोट देने के लिए आंत्रित किया था और जो उम्मीदवार पर्याप्त वोट नहीं पाता, उसे कंटेनर से ही नहीं बल्कि देश से बाहर निकलना पड़ता.

Flash-Galerie Schlingensief Parsifal Bayreuth 2006
पारसीफाल की तैयारी करते श्लिंगेनजीफतस्वीर: picture-alliance/dpa

क्रिश्टॉफ श्लिंगेनजीफ के करियर की पराकाष्ठा 2005 में बायरौएथ महोत्सव में "पारसीफाल" ऑपेरा शो का निर्देशन थी. बायरौएथ महोत्सव रिचर्ड वाग्नर के सम्मान में आयोजित किया जाता है और राजनीति, कला, और आर्थिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों को आकर्षित करता है. पारसीफाल ऑपेरा की रचना स्वयं रिचर्ड वाग्नर ने 1857 में शुरू की थी, लेकिन यह 25 साल बाद पूरा हुआ था. आलोचकों का कहना था मध्ययुगीन दुर्ग शरणार्थी शिविर जैसे लगते थे.

1960 में जन्मे बहुमुखी प्रतिभा के क्रिश्टॉफ श्लिंगेनजीफ ने कुल मिलाकर 80 रचनाएं की हैं. उनकी अंतिम परियोजना बुरकीना फासो मं एक ऑपेरा हाउस बनवाने की थी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए कुमार