1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विजेताओं को बधाई !

२९ अप्रैल २०१४

फरवरी माह की पहेली में कौन बने विजेता, किस ने जीता आईपॉड और कलाई की घड़ी.

https://p.dw.com/p/1BqvP
Russland Olympiade Sotschi 2014 - Eishockey Norwegen - Russland
तस्वीर: Reuters

शीतकालीन ओलंपिक खेल हर चार साल पर होते हैं. इस साल यह खेल फरवरी माह में रूस के सोची शहर में हुए थे. विंटर ओलंपिक खेलों से ही जुड़ा था हमारा इस माह की पहेली का सवाल भी.

सवाल: शीतकालीन ओलंपिक खेलों में जर्मनी ने अभी तक कुल कितने पदक जीते हैं?

ए. 358

बी. 262

सी. 176

और सही उत्तर है : 358

हमें मिले सही जवाबों में से लॉटरी द्वारा विजेताओं के नाम निकाले गए हैं.

1. आई पॉड के विजेता हैं:

अक्षय प्रकाश, धनलक्ष्मी लेआउट, वीरूपक्षपुरा, बंगलूर, कर्नाटक

2. कलाई घड़ी के विजेता हैं:

सैयद इमरान, उद्गीर, जिला लातूर, महाराष्ट्र

डॉयचे वेले हिन्दी परिवार की ओर से आप दोनों को बहुत बहुत बधाई. आपका पुरस्कार आने वाले दिनों में रजिस्टर्ड डाक से आपके बताए पते पर भिजवा दिया जाएगा.