1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वार्ता में रचनात्मक रवैया अपनाएगा पाकिस्तान

१४ मई २०१०

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि वह भारत के साथ उच्चस्तरीय वार्ता में सकारात्मक और रचनात्मक रवैया अपनाएंगे. बातचीत के लिए भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा 15 जुलाई को इस्लामाबाद जाएंगे.

https://p.dw.com/p/NN7N
शाह महमूद क़ुरैशीतस्वीर: picture-alliance/dpa

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने विदेश मामलों के लिए संसदीय समिति की बैठक में कहा, शांति प्रक्रिया की शुरुआत अहम है लेकिन यही अंत नहीं है. पाकिस्तान जम्मू कश्मीर सहित सभी आपसी मसलों को सुलझाने के लिए सकारात्मक और रचनात्मक विचारों के साथ, और आपसी आदर और समानता के आधार पर बातचीत करेगा.

Indien Außenminister SM Krishna
तस्वीर: AP

क़ुरैशी के मुताबिक़ पाकिस्तान भारत के साथ कश्मीर जैसे बड़े मुद्दों को समानता और आपसी आदर के आधार पर सुलझाना चाहता है. पाकिस्तान की संसदीय समिति की इस बैठक को क़ुरैशी के अनुरोध पर बुलाया गया था ताकि विदेश मामलों और भारत के साथ शांति प्रक्रिया को लेकर उठे सवालों और चिंता का जवाब दिया जा सके.

हाल के दिनों में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने पूर्व विदेश मंत्रियों सहित पूर्व विदेश सचिवों और सैन्य प्रमुख जनरल अशफ़ाक़ परवेज़ कियानी के साथ बैठकें की हैं.

पिछले महीने भूटान में सार्क देशों के शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी की बैठक के बाद मंगलवार को दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने फोन पर बातचीत की और 15 जुलाई बातचीत की तारीख़ तय की. इस वार्ता के लिए भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा इस्लामाबाद जाएंगे.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः एस गौड़