1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वायरल वीडियो: जैसे ही कहा आप सुंदर हैं

१४ दिसम्बर २०१५

परफॉर्मिंग आर्ट्स की पढ़ाई कर रही छात्रा का यह प्रयोग सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जैसे ही लोगों से बताया गया कि उनकी तस्वीर इसलिए ली जा रही है कि वे सुंदर हैं, खुद ही देखिए क्या हुआ...

https://p.dw.com/p/1HMsC
Screenshot People react to being called beatuful
तस्वीर: YouTube/Shea Glover

परफॉर्मिंग आर्ट्स की पढ़ाई कर रही छात्रा का यह प्रयोग सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जैसे ही लोगों से बताया गया कि उनकी तस्वीर इसलिए ली जा रही है कि वे सुंदर हैं, खुद ही देखिए क्या हुआ...
हर समाज में और हर काल में सुंदरता का अपना पैमाना होता है. सुंदरता की व्याख्या समाज में अक्सर इतनी बढ़ा चढ़ा कर की जाती है कि हम में से कई अक्सर खुद को सुंदर मानना ही छोड़ देते हैं. सौंदर्य के मानकों पर खुद को तोलना शुरू कर देते हैं. जब शिआ ने अपने प्रोजेक्ट के दौरान लोगों को बताया कि वह सुंदरता को तस्वीर में उतारने की कोशिश कर रही हैं तो कई लोग शर्मिंदा हो गए, कुछ ने तारीफ को बड़ी अच्छी तरह स्वीकार किया तो कुछ बेहद हैरानी से देखते रह गए.
शिकागो हाई स्कूल फॉर द आर्ट्स की 18 वर्षीय छात्रा शिआ ग्लोवर का यह प्रोजेक्ट शुरू ही हुआ था कि उन्हें अंदाजा हो गया कि यह सोशल प्रोजेक्ट में तब्दील हो रहा है. उनका कहना है कि उनका मकसद लोगों की प्रतिक्रिया हासिल करना नहीं था. वह केवल सुंदरता को कैमरे में कैद करना चाहती थीं, लेकिन जैसे ही उन्होंने लोगों को बताया कि उनका प्रोजेक्ट किस बारे में है, प्रोजेक्ट प्रतिक्रियाओं से भर गया.
सेल्फी और इंस्टाग्राम के इस दौर में नवयुवकों को अक्सर अपने आप में खोया हुआ और खुद पर मोहित पीढ़ी के तौर पर देखा जाता है. ऐसे में अपनी तारीफ सुनने पर लोगों की ऐसी प्रतिक्रियाएं चेहरे पर मुस्कुराहट ले आती हैं. एक बार फिर सोचने की जरूरत है कि सौंदर्य के नए मानक कायम कर कहीं हम लोगों से रोजमर्रा खुशियों की दौलत तो नहीं छीन रहे.

एसएफ/एमजे (यूट्यूब)