1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: अमेरिकी गलियों में नाचा मोर

१३ अक्टूबर २०१५

जंगल में मोर के नाचने की बहुत कहानियां सुनी हैं, लेकिन मोर मोहल्ले में आकर नाचने लगे इसके बारे में कभी सोचा है. मोर के नाचने का आनंद लेने के बदले आफत ही आ जाए.

https://p.dw.com/p/1Gn7k
Bildergalerie Meistbesuchte ZOOs in Deutschland
तस्वीर: picture-alliance/dpa/dpaweb/S. Puchner

मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है. वह आम तौर पर बरसात में नाचता है और नाचते हुए देखने में सचमुच बहुत ही सुंदर लगता है. उसकी इसी सुंदरता को मुंबई के नए हवाई अड्डे में जड़ दिया गया है. हवाई अड्डे के डिजायनरों ने नाचते हुए मोर से प्रेरणा ली है. मोर नाचते हुए जितना सुंदर लगता है, वह आपकी गलियों में शोर मचाते हुए उतना ही कर्कश हो सकता है.

सिर्फ कर्कश ही नहीं, मोर आक्रामक भी हो सकते हैं. यही अनुभव किया एक अमेरिकी दंपत्ति ने इलाके में, जहां उनकी घर खरीदने की योजना थी. लेकिन इस अनुभव के बाद आप सोच सकते हैं कि उनका फैसला क्या हुआ होगा.

दुनिया के बहुत से दूसरे इलाकों में भी मोर पाए जाते हैं, लेकिन वे आम तौर पर जंगलों में रहना पसंद करते हैं. शहरों के बढ़ने के कारण जंगल काटे जा रहे हैं और मोर और इंसान का सामना होने लगा है.

एमजे/एसएफ (यूट्यूब)