1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वाम दल करेंगे ओबामा के दौरे पर विरोध प्रदर्शन

५ नवम्बर २०१०

वामपंथी पार्टियों का अमेरिका विरोध जगजाहिर है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत यात्रा पर जा रहे हैं. वामदलों ने काले झंडों के साथ ओबामा यात्रा का विरोध करने की तैंयारी पूरी कर ली है. मुंबई से ही विरोध शुरू हो जाएगा.

https://p.dw.com/p/PzUS
तस्वीर: AP

ओबामा का शनिवार को भारत दौरा मुंबई से शुरू हो रहा है. वामदलों की महाराष्ट्र इकाई ने मुबई में कल इस यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन करने की घोषणा कर दी है.

इसमें सीपीआई, सीपीएम, फॉरवर्ड ब्लॉक और क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी हिस्सा ले रहे हैं. सीपीआई की महाराष्ट्र इकाई के नेता सुकुमार दामले ने अमेरिका द्वारा भारत के साथ आतंकवाद के मामले में सहयोग न करने को विरोध की वजह बताया.

Indien Prakash Karat
तस्वीर: UNI

दामले ने कहा कि मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के मुख्य आरोपी डेविड हेडली के बारे में अमेरिका ने भारत को जानबूझकर जानकारी नहीं दी. इससे साफ है कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ जंग में भारत की मदद नहीं कर रहा है. इतना ही नहीं भोपाल गैस त्रासदी के लिए दोषी कंपनी यूनियन कार्बाईड के मुखिया वॉरेन एंडरसन को भी अमेरिका ने भारत को अब तक नहीं सौंपा है. ऐसे में ओबामा का स्वागत करना बिल्कुल ही अनुचित है.

दामले ने ओबामा की पार्टी में शामिल होने के लिए अमेरिकी अधिकारियों द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों से उनकी निजी जानकारी मांगने का भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के नाम पर की गई यह हरकत चोंकाने वाली तो है ही शर्मनाक भी है. इससे ज्यादा शर्मनाक महाराष्ट्र सरकार का रवैया है जिसने इस कार्रवाई का विरोध तक नहीं किया.

दामले ने बताया कि इन सब कारणों से वामदल ओबामा के दौरे का विरोध करेंगे. इसके लिए कल शाम पांच बजे चर्चगेट स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें