1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वापस आ जाओ यूसुफ: पीसीबी

७ जून २०१०

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सीनियर क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ को मनाने में जुट गया है. पीसीबी के मुताबिक अगर यूसुफ संन्यास छोड़कर अपील करें तो उन पर लगी पाबंदी हट जाएगी.

https://p.dw.com/p/Njc4
यूसुफ से वापसी की मिन्नतेंतस्वीर: AP

बोर्ड मोहम्मद यूसुफ को मनाने की हर कोशिश कर रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीसीबी चेयरमैन एजाज बट्ट ने साफ कर दिया है कि अगर यूसुफ अपील करते हैं, तो उन पर लगा प्रतिबंध तुरंत हटा दिया जाएगा. पीसीबी के अपील कमिश्नर जास्टिस इरफान कादिर इसके लिए तैयार बैठे हैं. बट्ट ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि वह पाकिस्तान के क्रिकेट में यूसुफ के योगदान के लिए उनका सम्मान करते हैं. बट्ट का यह भी कहना है कि अभी यूसुफ में क्रिकेट बचा हुआ है. पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम को उनकी जरूरत है औऱ उन्हें संन्यास वापस लेने के बारे में सोचना चाहिए.

इसी साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम के चार खिलाड़ियों यूनुस खान, मोहम्मद यूसुफ, शोएब मलिक और राणा उल नावेद पर अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया. तीन खिलाड़ियों पर जुर्माना भी लगाया गया. बोर्ड के इस रवैये से दुखी होकर मोहम्मद यूसुफ ने क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया.

इससे पहले टीम उनकी वापसी के लिए की गई सारी कोशिशें बेकार रही हैं. यूसुफ लगातार यही कहते रहे हैं कि वह टीम में वापस नहीं लौटेंगे. इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी यूसुफ को मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं माने. मोहम्मद यूसुफ अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बोर्ड से मिली सजा के खिलाफ अपील नहीं की. खिलाड़ियों की अपील के बाद शोएब मलिक और मोहम्मद युनिस पर से प्रतिबंध हटाया जा चुका है.

रिपोर्ट: पीटीआई / एन रंजन

संपादन: ए कुमार