1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वाईफाई देश नियोई से रिश्ता जोड़ेगा भारत

१२ अगस्त २०१०

नियोई दुनिया का ऐसा पहला देश है जिसने अपने सभी नागरिकों को सात साल पहले ही इंटरनेट की सुविधा दी. वैसे न्यूजीलैंड के पास बसे नियोई की आबादी दो हजार भी नहीं है. अब भारत उसके साथ राजनयिक संबंध कायम करेगा.

https://p.dw.com/p/Oixc
तस्वीर: Image courtesy of the Image Science & Analysis Laboratory, NASA Johnson Space Center.

भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि नियोई ही दुनिया में अकेला ऐसा देश है जिसके साथ अब तक भारत के राजनयिक संबंध नहीं हैं. लेकिन अब दोनों देश राजनयिक संबंध स्थापित करना चाहते हैं. न्यूजीलैंड से लगभग ढाई हजार किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण प्रशांत महासागर में बसे इस छोटे से द्वीपीय देश को 'रॉक ऑफ पॉलिनेसिया' के नाम से भी जाना जाता है.

एक सवाल के लिखित जवाब में कृष्णा ने कहा, "अगला कदम जल्द से जल्द दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर बातचीत करना है." नियोई की अपनी अलग सरकार है लेकिन उसे पूरी तरह संप्रभुता हासिल नहीं है. वह न्यूजीलैंड मुक्त संघ का हिस्सा है. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय नियोई की राष्ट्राध्यक्ष हैं. 260 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल वाले इस देश की आबादी दो हजार से भी कम है.

वैसे नियोई टेक्नॉलजी के मामले में खासा आगे है. उसने 2003 में ही अपने सभी नागरिकों को वायरलेस इंटरनेट की सुविधा दे दी. इस तरह वह दुनिया का पहला वाईफाई राष्ट्र बन गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार