1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा

१९ जनवरी २०११

2011 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम में शोएब अख्तर की वापसी हुई है. कामरान अकमल भी लौटे. आखिरी 15 खिलाड़ियों में आने में नाकाम रहे मोहम्मद यूसुफ. अनुभवी और युवा खिलाड़ियों में तालमेल बैठाने का प्रयास.

https://p.dw.com/p/zzOi
मोहम्मद यूसुफः नहीं मिली जगहतस्वीर: AP

पाकिस्तान अपने तीन अहम खिलाड़ियों सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर के बगैर वर्ल्ड कप में उतरेगा क्योंकि आईसीसी ने तीनों खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है. इस मामले में फैसला 5 फरवरी को आना है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगर उन पर लगे आरोप गलत साबित होते हैं तो वे टीम में शामिल हो सकते हैं.

Pakistan Sport Cricket Kamran Akmal
कामरान अकमल खेलेंगेतस्वीर: AP

वैसे आरोपों के घेरे में आने वाले कामरान अकमल टीम में शामिल कर लिए गए हैं. ऐसी रिपोर्टें हैं कि आईसीसी ने उन्हें टीम में शामिल करने की इजाजत दे दी लेकिन शोएब मलिक और दानिश कनेरिया को आईसीसी से हरी झंडी नहीं मिल पाई. शोएब मलिक और दानिश कनेरिया 2007 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन उन पर भी मैच फिक्सिंग में शामिल होने का शक है. 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाला पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 फरवरी को केन्या के खिलाफ खेलेगा.

पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने अभी यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि टीम की बागडोर किसे सौंपी जाएगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वेंटी20 सीरीज में पाकिस्तान 1-2 से हारा जिससे कयास लग रहे हैं कि हार का ठीकरा शाहिद अफरीदी के सिर फूटेगा और कप्तानी उनके हाथ से जाएगी.

मोहम्मद यूसुफ को झटका

वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा बनने की आस लगाए मोहम्मद यूसुफ को झटका लगा क्योंकि उन्हें आखिरी 15 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया है. पिछले महीने 30 संभावित खिलाड़ियों की जो घोषणा की गई थी उसमें यूसुफ शामिल थे.

Shahid Afridi
शाहिद अफरीदीः छिन सकती है कप्तानीतस्वीर: AP

वैसे यूसुफ के भविष्य पर तभी सवालिया निशान लग गया जब उन्हें 22 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया. ऑस्ट्रेलिया के शर्मनाक दौरे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद यूसुफ पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया जिसके विरोध में मार्च 2010 में यूसुफ ने संन्यास ले लिया. उस दौरे में पाकिस्तान सभी मैच हार गया था.

लेकिन जुलाई में यूसुफ ने नाटकीय तरीके से संन्यास वापस लिया और उसके बाद उनके खेलने पर लगी पाबंदी भी हटा दी गई. यूसुफ को इंग्लैंड दौरे पर भेजा गया और उन्होंने चार टेस्ट मैचों और एक वनडे मैच में हिस्सा लिया.

मोहम्मद यूसुफ ने 288 वनडे मैचों में 9,720 रन बनाए हैं. वह 1999, 2003 और 2007 के वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं. यूसुफ के टीम में न होने के बाद 15 सदस्यीय टीम में करीब आधे खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक वर्ल्ड कप में कोई मैच नहीं खेला है. शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक और शोएब अख्तर ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो 1999 के वर्ल्ड कप में भी खेल चुके हैं.

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार हैः

शाहिद अफरीदी, मिसबाह उल हक, मोहम्मद हफीज, कामरान अकमल, यूनुस खान, असद शफीक, उमर अकमल, अब्दुल रज्जाक, अब्दुर रहमान, सईद अजमल, शोएब अख्तर, उमर गुल, वहाब रियाज, सोहेल तनवीर, अहमद शहजाद.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें