1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लड़कियों के मिनी स्कर्ट्स पर पुलिस की नजर

२३ दिसम्बर २०१०

लंदन में क्रिसमस पार्टी की तैयारी में जुटी लड़कियो के लिए गिरता पारा दुश्मन बन गया है. पुलिस ने भड़कीली ड्रेस पहनने पर चेतावनी जारी कर दी है और इसके लिए लड़कों की शरारती नजरें नहीं, मौसम को कसूरवार ठहराया है.

https://p.dw.com/p/zokd
जरा बचकेतस्वीर: picture alliance / dpa

साल भर के इंतजार के बाद आया है क्रिसमस, पर गिरता पारा सारा मजा बिगाड़ने पर तुला है. यहां तक कि अब लड़कियों को अपनी पसंद की ड्रेस पहनने से पहले भी पुलिस की चेतावनी सुननी पड़ रही है. पार्टी में जाना हो तो कोई मिनी स्कर्ट और इस तरह के दूसरे लिबास नहीं तो और क्या पहनेगा. वैसे भी उत्तरी इंगलैंड में तो पार्टियों में इस तरह की ड्रेस फैशन के साथ परंपरा का भी हिस्सा हैं. पुलिस की नजर इसी तरह की ड्रेस पहनने वाली लड़कियों पर ही है.

लड़कियों को छोटे और कम कपड़ों में बाहर निकलने से मना करने वाली पुलिस के पास इसके लिए अपनी वजहें हैं. उत्तरी इंगलैंड में नॉर्थंबरलैंड की पुलिस ने कहा है इतने ठंड में ऐसे कपड़े पहन कर बाहर निकलना नुकसानदेह हो सकता है. पुलिस ने यह भी कहा है कि लड़कियों को सोचना चाहिए कि तापमान शून्य से 10 डिग्री नीचे तक चला गया है और उन्हें बाहर खुले में खड़े होकर टैक्सी या बस का इंतजार करना पड़ सकता है.

Queensberry
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

पुलिस को इस बात की भी चिंता है कि कम कपड़े और उसके साथ अल्कोहल पीना खतरे को और बढ़ा देगा. जानकारों की राय में ऐसी स्थिति में हाइपोथर्मिया होने का खतरा बढ़ जाता है. वैज्ञानिक इस बात की भी जांच करने में जुटे हैं कि क्या उत्तरी इंग्लैंड की महिलाओं की त्वचा बाकी महिलाओं की तुलना में कुछ मोटी होती है. इस रिसर्च के नतीजे अभी नहीं आए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें