1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
प्रकृति और पर्यावरणसंयुक्त राज्य अमेरिका

लगी थी या लगाई गई थी अमेरिका के कोलोराडो में आग

४ जनवरी २०२२

अमेरिका के कोलोराडो में पिछले सप्ताह जंगल से फैली आग ने हजारों घर तबाह कर दिए. विशेषज्ञ भले जलवायु परिवर्तन को वजह मान रहे हों, लेकिन प्रशासन की जांच इशारा कर रही है कि आगजनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

https://p.dw.com/p/456sK
कोलोराडो में आग लगने के बाद हुई बर्बादीतस्वीर: Marc Piscotty/Getty Images

अमेरिका के कोलोराडो में जंगलों में लगी भीषण आग और इससे सैकड़ों घर तबाह होने के बाद इस मामले की जांच जारी है. इस आग की वजह जानने के मकसद से केंद्र और राज्य के जांचकर्चाओं ने दर्जनों लोगों से पूछताछ की है. हालांकि, बोल्डर काउंटी के शेरिफ ने कहा है कि इस जांच के नतीजे आने में अगर महीनों नहीं, तो कई हफ्ते तो लग ही जाएंगे.

शेरिफ जो पेले ने कहा कि यह बहुत बड़ा मामला है और जांच में किसी अहम पड़ाव पर पहुंचे बिना वह इससे जुड़ी कोई बात साझा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि यह जांच लंबी चल सकती है. लोग भले जल्द इसकी तह तक पहुंचना चाहते हों, लेकिन सही नतीजे पर पहुंचना सबसे ज्यादा जरूरी है.

USA I Waldbrände in Boulder County Colorado
जंगल तो जला ही, सैकड़ों घर हो गए तबाहतस्वीर: Brittany Peterson/AP/picture alliance

गुरुवार को शुरू हुई इस आग ने तेज हवाओं की वजह से विकराल रूप ले लिया. इस आग में अब तक करीब हजार घर और अन्य इमारतें खाक हो चुकी हैं. इसके बाद हजारों निवासियों को बोल्डर और डेनवर के बीच तेजी से बढ़ रहे एक कस्बे में ले जाया गया. दो लोग गुमशुदा हैं, जिनकी तलाश जारी है.

जलवायु परिवर्तन या आगजनी?

विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड के मौसम में आग लगना असामान्य घटना है. हालांकि, वे कहते हैं कि जलवायु परिवर्तन की वजह से जैसे-जैसे धरती का तापमान बढ़ रहा है और जितनी तेजी से लोग आग लगने की संभावना वाले इलाकों में बस रहे हैं, इससे हमें भविष्य में ऐसी और घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है. कोलोराडो में आग की यह जो घटना हुई है, इससे पहले यह इलाका सूखे का सामना कर चुका है और ठंड में यहां कम ही बर्फ गिरी थी.

आग की शुरुआत कहां और कैसे हुई, इसकी जांच का मुख्य केंद्र बोल्डर के पास का एक इलाका है. पेले ने सोमवार को बताया कि जिस दिन आग लगी, उसी दिन यहां से गुजर रहे एक शख्स ने जलते हुए शेड का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. उन्होंने कहा कि अब तक दर्जनों लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. एफबीआई और अमेरिकी फॉरेस्ट सर्विस के अलावा अल्कोहल ब्यूरो और विस्फोटकों के विशेषज्ञ भी इस जांच से जुड़े हैं. प्रशासन का कहना है कि अब तक इलाके में बिजली के गिरे हुए तार नहीं मिले हैं.

Infografik Karte Wildfires Colorado EN
लुईविल के पास बड़े इलाके में लगी आग

बोल्डर काउंटी अनिगमित है, जिसके अंदर मार्शल मेसा नाम का एक इलाका है. यह इलाका तेजी से फैली आग से तबाह हो चुका है. जांच से जुड़े एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि प्रॉपर्टी की जांच की जा रही है, जिनमें से एक मार्शल मेसा इलाके में भी है. सोमवार को इस इलाके में आवाजाही रोक दी गई है.

घरों से लेकर दुकानों तक का नुकसान

पिछले सप्ताह के अंत में प्रशासन ने सर्च वारंट भी जारी किए थे, लेकिन शेरिफ ने इस बारे में बात करने से इनकार कर दिया कि क्या यह आगजनी का कोई मामला लगता है. वहीं एक गुमशुदा महिला और पुरुष की तलाश जारी है. इस आग से घर भले जलकर राख हो गए हों, लेकिन कई नींव अब भी सुलग रही हैं.

शनिवार को गिरी बर्फ की वजह से लपटों को काबू करने में मदद मिली, जिसकी वजह से अब आग से और कोई खतरा नहीं बताया जा रहा है. आग से तबाह हुईं करीब हजार इमारतों में से ज्यादातर घर थे. लुईविल में एक शॉपिंग सेंटर के आठ व्यापारिक प्रतिष्ठान भी इस आग की चपेट में आए हैं. पास की ही एक अन्य इमारत में 12 व्यापारिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा है.

वीएस/एमजे (एपी)