1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लंदन के मेट्रो में धमाका

१५ सितम्बर २०१७

लंदन की मेट्रो रेल नेटवर्क, ट्यूब में एक धमाका हुआ है जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. ब्रिटिश पुलिस ने इसे "आतंकवादी घटना" कहा है.

https://p.dw.com/p/2k2B3
Großbritannien Explosion Metro Parsons Green
तस्वीर: Reuters/Sylvain Pennec

पुलिस के हथियारबंद दस्ते ने लंदन के अंडरग्राउंड स्टेशन को घेर लिया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक वहां सुबह जब यात्रियों की काफी भीड़ थी उसी दौरान धमाका हुआ. धमाके से स्टेशन के कुछ हिस्से में आग लग गयी और यात्री चीख पुकार मचाते हुए इधर उधर भागने लगे. पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने स्टेशन में फंसे लोगों को बाहर निकाला है. धमाके के बाद वहां की तस्वीरों में यात्रियों को रेलवे ट्रैक पर भी भागते हुए देखा जा सकता है. इन तस्वीरों में एक सफेद प्लास्टिक की बाल्टी प्लास्टिक के थैले में नजर आयी है, जिसमें से आग की लपटें निकल रही हैं और इनमें से कुछ तारों को भी देखा जा सकता है.

Großbritannien Explosion Metro Parsons Green
तस्वीर: Reuters/H. Mckay

मेट्रोपॉलिटन पुलिस का कहना है, "डिप्टी असिसिटेंट कमिशन नील बासु ने इसे आतंकवादी घटना करार दिया है."

धमाका पार्सन्स ग्रीन स्टेशन पर हुआ और कई लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस के मुताबिक उन्हें यात्रियों ने ही इस धमाके की जानकारी दी. ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने लोगों से "शांति बनाये रखने और रोज की तरह अपना कामकाज करते रहने" को कहा है. इस बीच लंदन की आपात सेवाएं इस घटना के बाद अपने काम में जुट गयी हैं. जॉनसन ने यह भी कहा कि फिलहाल अटकल लगाना उचितन नहीं होगा. वास्तव में क्या हुआ है इसके लिए लोगों को पुलिस की जांच और रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए.

Großbritannien Explosion Metro Parsons Green
तस्वीर: Reuters/H. Mckay

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा है कि वह उन लोगों के बारे में सोच रही हैं जो जख्मी हुए हैं, साथ ही उन लोगों के बारे में भी जो आपात स्थिति को संभालने में जुटे हैं. आज दोपहर बाद लंदन में एक आपात बैठक बुलाई गयी है जिसमें धमाके की बाद की स्थिति पर विचार किया जाएगा. प्रधानमंत्री इस बैठक की अध्यक्षता करेंगी.

एनआर/एके (एएफपी, रॉयटर्स)