1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिहा होंगी साल भर से ईरान में कैद सारा

१० सितम्बर २०१०

ईरान जल्द ही अमेरिकी नागरिक सारा शोउर्द को रिहा करने जा रहा है. सारा समेत तीन अमेरिकी यात्री साल भर से ज्यादा समय से ईरान की कैद में हैं. गुरुवार को एक ईरानी राजनयिक ने सारा की रिहाई की घोषणा की.

https://p.dw.com/p/P8gH
तस्वीर: AP

एएफपी को भेजे गए एक बयान में ईरानी उच्चायोग की द्वितीय काउंसलर बाक शराई ने कहा, "मैं इस बात की पुष्टि करना चाहती हूं कि ईरान बहुत जल्द सारा शोउर्द को रिहा करने जा रहा है." इससे पहले ईरान के संस्कृति मंत्रालय ने तेहरान में घोषणा की कि एक अमेरिकी को शनिवार को रिहा किया जाएगा. तब रिहा होने वाले अमेरिकी का नाम नहीं बताया गया. मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि रिहाई के मौके पर ईरान के एक उपराष्ट्रपति मौजूद रहेंगे. लेकिन किसी भी बयान में रिहाई का फैसला लेने की वजह जाहिर नहीं की गई.

31 साल के शाउर्द को 31 जुलाई 2009 को इराक की सीमा से ईरान में घुस आने पर गिरफ्तार किया गया. उनके साथ 27 साल के बावर और 27 साल के ही जोश फाटल भी थे. ये तीनों अमेरिकी नागरिक हैं. ईरान ने इन पर जासूसी करने के आरोप लगाए हैं. पिछले महीने सारा की मां नोरा ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि सारा डिप्रेशन और सर्वाइकल कैंसर जैसी स्थिति से गुजर रही हैं, इसके बावजूद उन्हें काल कोठरी में रखा गया है.

सारा की रिहाई 11 सितंबर को हो रही है. उस दिन अमेरिका पर 2001 में हुए आतंकवादी हमले की बरसी है और पवित्र महीना रमजान भी खत्म हो रहा है.

तीनों यात्रियों की माताओं ने ईरान की इस घोषणा को आजादी के लिए उनकी लड़ाई के खत्म होने का संकेत बताया. उन्होंने एक साझा बयान में कहा, "हमने खबरें देखी हैं और हम ज्यादा जानकारी का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. हम उम्मीद और प्रार्थना करती हैं कि ये खबरें सच हों. यह हमारे बच्चों की लंबी और मुश्किल कैद के खात्मे का संकेत है."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें