1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रितिक रोशन ने सिगरेट पीनी छोड़ी

६ अगस्त २०१०

बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन ने सिगरेट छोड़ने का फैसला लिया है और अपने फैन्स से अपील की है कि वे भी उनका साथ दें. दो महीने तक ट्विटर से गायब रहने के बाद रितिक ने यह बात कही है.

https://p.dw.com/p/OdHr
तस्वीर: AP

36 साल के रितिक दो महीने ट्विटर से दूर रहे क्योंकि वह जोया अख्तर की फिल्म जिंदगी मिलेगी न दोबारा की शूटिंग में व्यस्त थे. गुरुवार को लौटने के बाद उन्होंने अपने ट्वीपल्स से कहा, "हैलो ट्वीपल्स आज से सिगरेट पीना बंद. क्या कोई सिगरेट पीने वाला मेरे साथ आना चाहता है. बाकी सभी नॉन स्मोकर्स को मेरा प्यार."

Der indische Bollywood-Star Hrithik Roshan
तस्वीर: UNi

बताया जाता है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश के दौरान रितिक को सिगरेट की आदत लग गई. तब रितिक ने कहा था कि उन्होंने समाचार पढ़ा कि वह सिगरेट छोड़ने के लिए निकोटिन पैचेस का इस्तमाल कर रहा हूं, गलत है.

"मैं दिन में 2-5 सिगरेट पीता हूं, अच्छा नहीं है लेकिन ठीक खाना और एक्सरसाइज होती रहे तो इतना बुरा भी नहीं. आपको बताउंगा कि मैं ये कब छोड़ रहा हूं. जल्द ही छोड़ दूंगा."

और अब उन्होंने सिगरेट छोड़ने की बात कही है. इस नवंबर में रितिक की अगली फिल्म गुज़ारिश आ रही है. जिसमें वे ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ हैं. वे कैटरीना कैफ के साथ स्पेन में जिंदगी मिलेगी न दोबारा की शूटिंग कर रहे हैं. इसके बाद शेखर कपूर की फिल्म पानी में रितिक काम करेंगे जो फिलहाल शुरू नहीं हुई है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः एस गौड़